Move to Jagran APP

क्या सीएनजी के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम भी बढ़ाए जाएंगे? इंटरनेट मीडिया पर उड़ी अफवाह

Petrol Diesel Price Hike अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा होने के बाद दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की संभावना बढ़ गई है। दरअसल तेल विपणन कंपनियां घाटे में चल रही हैं।

By Jp YadavEdited By: Updated: Tue, 08 Mar 2022 09:21 AM (IST)
Hero Image
क्या सीएनजी के पेट्रोल और डीजल के दाम भी बढ़ाई जाएंगे? इंटरमीडिय पर उड़ी अफवाह
नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। संपीड़ित प्राकृतिक गैस (Compressed natural gas) की कीमतों में इजाफा होने के बाद पेट्रोल और डीजल के दामों में भी बढ़ोतरी होने के आसार हैं। वहीं, इंटरनेट मीडिया पर भी पिछले कई दिनों से पांच राज्यों के चुनाव परिणाम के बाद पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा होने की अफवाह उड़ाई जा रही है। वहीं, जानकारों की मानें तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है, इस बीच रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध ने हालात और बदतर कर दिए हैं। ऐसे में पेट्रोल और डीजल के दामों में दिल्ली-एनसीआर समेत समूचे देश में इजाफा होना तय माना जा रहा है। जानकार मानते हैं कि तेल विपणन कंपनियां लगातार घाटे में है, ऐसे में आगामी कुछ दिनों के दौरान पेट्रोल और डीजल के दामों में 15 से 22 रुपये तक वृद्धि की संभावना है। 

वहीं, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर देश के नेता भी बीच-बीच में बयान दे रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी पिछले पांचों राज्यों में विधानसभा चुनावों के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में होने वाली बढ़ोतरी की संभावना को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने मजाकिया लहजे में ट्वीट कर लोगों से अपने पेट्रोल टैंक भरवाने के लिए कहा था। इसके पीछे राहुल गांधी ने तर्क दिया था कि “चुनावी ऑफर” जल्द ही खत्म हो जाएगा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया था- 'फटाफट पेट्रोल टैंक फुल करवा लीजिए. मोदी सरकार का ‘चुनावी’ ऑफर खत्म होने जा रहा है।’

गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल का दाम 2014 के बाद पहली बार 110 डालर प्रति बैरल के स्तर तक पहुंच गए। बताया जा रहा है कि तेप विपणन कंपनियों को राहत देने के लिए  खुदरा कीमतों में 9 रुपये प्रति लीटर या 10 प्रतिशत की वृद्धि करने की आवश्यकता है। यहां पर ध्यान देने की बात यह  है कि घरेलू स्तर पर ईंधन की कीमतों में लगातार 100 दिन से भी अधिक दिनों कोई बदलाव नहीं किया गया है।

दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत में राहत बरकरार

तेल विपणन कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई इजाफा नहीं किया है। इसके बाद दिल्ली में पेट्रोल 95 रुपये और 41 पैसे प्रति लीटर मिल रहा है, जबकि डीजल का दाम 86 रुपये 67 पैसे प्रति लीटर है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली में हर 27 वां बच्चा आखों की इस गंभीर बीमारी से जूझ रहा है: सर्वे रिपोर्ट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।