Move to Jagran APP

ट्राले से टकराने के बाद एंबुलेंस में लगी आग, कार में फंसी तीनों सवारियों की मौत

हादसे में मारे गए लोगों की शिनाख्त नहीं हुई है। वहीं, आग से झुलसे दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

By JP YadavEdited By: Updated: Thu, 01 Mar 2018 10:37 AM (IST)
Hero Image
ट्राले से टकराने के बाद एंबुलेंस में लगी आग, कार में फंसी तीनों सवारियों की मौत

नोएडा (जेएनएन)। देश की राजधानी दिल्ली से सटे बादलपुर कोतवाली क्षेत्र में जीटी रोड पर मंगलवार देर रात दिल्ली से खुर्जा जा रही एंबुलेंस लोहे के गार्डर से भरे ट्राले से टकरा गई। इससे एंबुलेंस की सीएनजी किट में आग लग गई। उसमें फंसे तीन लोगों की जलकर मौत हो गई। पीछे बैठी दो सवारी सड़क पर गिरकर घायल हो गईं। उन्हें नोएडा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे में मारे गए लोगों की शिनाख्त नहीं हुई है। खुर्जा निवासी लक्की निजी एंबुलेंस में दिल्ली के तेग बहादुर अस्पताल मरीज छोड़कर लौट रहा था। संभावना जताई जा रही है कि गाजियाबाद के लालकुआं से उसने खुर्जा के लिए सवारियों को एंबुलेंस में बैठा लिया।

देर रात करीब दो बजे एंबुलेंस दादरी पर जीटी रोड पर केआरबीएल मिल के यार्ड में जा रहे लोहे के गार्डर से भरे ट्राले से टकरा गई। हादसे में एंबुलेंस में आग लग गई। उसमें फंसी तीनों सवारियों की मौत हो गई।

दमकल कर्मियों ने आग बुझाई और शवों को बाहर निकाला। घायलों में मनीक निवासी खुर्जा व श्रीनंद मौर्य थाना केवरी जिला बलिया शामिल हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।