Delhi Sakshi Murder Case: हत्या के बाद साहिल ने रिठाला में छिपाया था हथियार, पुलिस पूछताछ में खुलासा
Delhi Sakshi Murder Case आरोपी साहिल खान ने किशोरी की निर्मम हत्या करने के बाद पुलिस से बचने के लिए हर तरकीब अपनाई। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कबूला है कि उसने बुलंदशहर जाने से पहले दो बसें बदली थी।
By Abhishek TiwariEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Tue, 30 May 2023 09:54 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Delhi Sakshi Murder Case : बाहरी दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में हुए साक्षी हत्याकांड को लेकर लगातार नए खुलासे हो रहे हैं।
ताजा जानकारी सामने आई है कि आरोपी साहिल खान किशोरी की निर्मम हत्या करने के बाद रिठाला भाग गया था। उसने वहां जाकर हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार छिपाया और फिर यूपी के बुलंदशहर स्थित अपनी बुआ के घर में जाकर छिप गया।समाचार एजेंसी एएनआई ने दिल्ली पुलिस के सूत्रों के हवाले से बताया कि शाहबाद डेरी इलाके में 16 साल की लड़की की चाकू मारकर हत्या के बाद आरोपी साहिल खान रिठाला भाग गया था, वहां हथियार फेंककर वह बस से बुलंदशहर चला गया। घटना के 10 मिनट बाद जब स्थानीय लोगों ने वारदात की सूचना दी तो पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।
पुलिस को चकमा देने के लिए बदली दो बसें
इसके अलावा यह भी बताया कि हत्या के बाद से साहिल का फोन बंद था और उसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। बुलंदशहर पहुंचने के लिए साहिल ने दो बसें बदली थीं। पूछताछ में पुलिस के कुछ सवालों का जवाब वह नहीं दे पाया है। वह शायद पुलिस को गुमराह करने के लिए ऐसा कर रहा है। उसे पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि साक्षी की हत्या करने के बाद साहिल बुलंदशहर में रहने वाली बुआ के घर चला गया था। इसके मोबाइल की लोकेशन से पुलिस को आरोपी का पता लग गया था। वहां जाकर उनसे अपनी मां को फोन कर बताया था कि वह बुआ के पास पहुंच गया है। जिसके बाद पुलिस ने उसे सोमवार को बुलंदशहर से दबोच लिया।16-year-old girl stabbed to death and bludgeoned in Delhi | After murdering the girl, accused Sahil went to Rithala, dumped the weapon and took a bus to Bulandshahr. Police reached the crime spot when the locals informed the local beat office about the incident, 10 minutes after…
— ANI (@ANI) May 30, 2023