पश्चिम विहार के बाद छावला में शूटआउट, मारुति वर्कशॉप पर कई राउंड फायरिंग; सामने आया नंदू गैंग का नाम
दिल्ली के मीरा बाग में दिनदहाड़े हुई ताबड़तोड़ फायरिंग का मामला शांत ही नहीं हुआ कि पश्चिम विहार के बाद छावला में शूटरों ने अंधाधुंध गोली चलाई। जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल है। कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग के गुर्गे शामिल थे। शूटरों ने मारुति वर्कशॉप मालिक जोगिंदर को धमकी दिया बाद में वह वहां से फरार हो गए।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। पश्चिम विहार के बाद छावला में शूटरों ने गोली चलाई है। दिल्ली चावला इलाके के एक मारुति वर्कशॉप पर दो शूटरों ने ताबड़तोड़ करीब चार राउंड गोलियां चलाई है।
कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग के सदस्य शामिल थे। गोली चलाने वाले बदमाशों ने मारुति वर्कशॉप मालिक जोगिंदर को धमकी देकर चले गए। दोनों ही जगह एक ही गिरोह का हाथ बताया जा रहा है। नंदू के हाथ होने की आशंका प्रबल है।
5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने की बात आई सामने
पश्चिम विहार मामले में 5 करोड़ की रंगदारी मांगने की बात सामने आई है। परसों रंगदारी की मांग हुई। कल प्राथमिकी हुई और आज गोली चली। सूत्रों का कहना है कि कपिल सांगवान उर्फ नंदू गिरोह के नाम पर रंगदारी मांगी गई है।पश्चिम विहार घटना पर पुलिस ने कही ये बात
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि आज दोपहर करीब 2:30 बजे पीएस (पुलिस थाना) पश्चिम विहार वेस्ट में गोलीबारी की घटना के संबंध में एक कॉल प्राप्त हुई। कॉल मिलने पर स्थानीय पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं।
घटना की पुष्टि की गई और शिकायतकर्ता से इस संबंध में जानकारी एकत्र की गई है। जिसमें यह पाया गया कि जब शिकायतकर्ता अपनी दुकान पर था तो बाइक पर तीन लड़के आए और दो लड़के जिनका चेहरा उतरा हुआ था, दुकान पर आए, हवा में कई राउंड फायरिंग की और बाइक पर भाग गए।
दिल्ली के मीरा बाग में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, जागरण फोटो।
क्राइम टीम द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया और बयान के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। आरोपी व्यक्तियों का पता लगाने का प्रयास जारी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।क्राइम टीम द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया और बयान के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। आरोपी व्यक्तियों का पता लगाने का प्रयास जारी है।