Delhi News: फर्राटेदार अंग्रेजी बोलेंगे सरकारी स्कूल के शिक्षक, दिल्ली सरकार ने बनाया प्लान
निदेशालय के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षकों के अंग्रेजी के मौखिक संचार कौशल को विकसित और सशक्त बनाना है। वहीं शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण सत्र की ये कक्षाएं नियमित कक्षाओं के पहले या बाद में दो घंटे के लिए आयोजित की जाएंगी।
By Abhishek TiwariEdited By: Updated: Tue, 14 Jun 2022 08:44 AM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। राजधानी दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के अंग्रेजी बोलने के कौशल को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली सरकार अंग्रेजी प्रशिक्षण का कोर्स शुरू करने जा रही है। शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में एक परिपत्र जारी किया है।
इसमें उल्लेख किया गया है कि इस प्रशिक्षण के तहत शिक्षकों की कुल 160 घंटे की कक्षाएं होंगी। इसके प्रतिदिन दो घंटे की कक्षाएं लगेंगी। इस प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए प्राथमिक से वरिष्ठ माध्यमिक स्तर के शिक्षक 20 जून तक आवेदन कर सकते हैं।
निदेशालय ने ये भी स्पष्ट किया कि इस प्रशिक्षण में प्रधानाचार्य और उप प्रधानाचार्य भी शामिल हो सकते हैं।निदेशालय के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षकों के अंग्रेजी के मौखिक संचार कौशल को विकसित और सशक्त बनाना है। वहीं, शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण सत्र की ये कक्षाएं नियमित कक्षाओं के पहले या बाद में दो घंटे के लिए आयोजित की जाएंगी।
ईडब्ल्यूएस और डीजी श्रेणी के तहत नर्सरी में दाखिले का आज अंतिम दिन
राजधानी के निजी स्कूलों में ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग) और डीजी (वंचित समूह) श्रेणी के तहत नर्सरी, केजी और पहली में दाखिले का आज अंतिम दिन है। शिक्षा निदेशालय के निजी स्कूल शाखा के उप शिक्षा निदेशक योगेश पाल सिंह ने सभी स्कूलों को परिपत्र जारी कर कहा कि जिन छात्रों को निदेशालय की ओर से 26 अप्रैल को निकाले गए कंप्यूटराइज्ड ड्रा में स्कूल आवंटित हुए हैं वे 14 जून को स्कूल पहुंचकर दाखिला करा सकते हैं। उन्हें अपने साथ निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाणपत्र और सीडब्ल्यूएसन प्रमाणपत्र लाना होगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।