Move to Jagran APP

अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकाप्टर घोटाले का आरोपित तिहाड़ में भूख हड़ताल पर

अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाला मामले में आरोपित क्रिश्चियन मिशेल ने तिहाड़ जेल में बृहस्पतिवार से ही खाना पीना छोड़ दिया है। जेल संख्या एक में बंद क्रिश्चिएन के स्वास्थ्य पर जेल प्रशासन की पूरी नजर है। चिकित्सकों क का दल नियमित रूप से उसकी जांच कर रहा है।

By Mangal YadavEdited By: Updated: Sat, 27 Nov 2021 07:16 PM (IST)
Hero Image
अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाला मामले में आरोपित क्रिश्चियन मिशेल file photo
नई दिल्ली [गौतम कुमार मिश्र]। अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाला मामले में आरोपित क्रिश्चियन मिशेल ने तिहाड़ जेल में बृहस्पतिवार से ही खाना पीना छोड़ दिया है। जेल संख्या एक में बंद क्रिश्चिएन के स्वास्थ्य पर जेल प्रशासन की पूरी नजर है। चिकित्सकों का दल नियमित रूप से उसकी जांच कर रहा है। क्रिश्चियन की हालत को देखते हुए शनिवार को उसे आवश्यक दवाइयां दी गई हैं जिसमें ग्लूकोज का डोज भी शामिल है। यदि स्थिति गंभीर होगी तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया जा सकता है। सुकून की बात यह है कि फिलहाल उसकी हालत स्थिर है।

जेल सूत्रों का कहना है कि मिशेल ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखा था जिसमें उसने कहा था कि उसके मामले में ब्रिटिश सरकार को हस्तक्षेप करना चाहिए। उसने यह भी कहा कि जब तक उसे पत्र का जबाव नहीं मिल जाता तब तक वह भूख हड़ताल पर ही रहेगा।

अंसल बंधुओं की चुनौती याचिका पर फैसला सुरक्षित

वहीं, उपहार सिनेमा अग्निकांड से जुड़े सुबूतों के साथ छेड़छाड़ के मामले में सजा सुनाने के फैसले को चुनौती देने वाली अंसल बंधुओं की याचिका पर अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अनिल अंतिल ने सभी पक्षों को सुनने के बाद फैसला तीन दिसंबर के लिए सुरक्षित रख लिया है। दोषी गोपाल अंसल व सुशील अंसल ने सात साल जेल की सजा के साथ ही सवा दो-सवा दो करोड़ रुपये जुर्माना लगाने के फैसले को सत्र अदालत में चुनौती देते हुए स्वास्थ्य के आधार पर राहत देने की मांग की थी। उपहार अग्निकांड पीडि़त एसोसिएशन की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता विकास पाहवा ने राहत देने की मांग का विरोध किया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।