Move to Jagran APP

Emergency Alert: दिल्ली एम्स में आज से एक महीने का इमरजेंसी अलर्ट, जानिए क्यों लिया गया ये फैसला?

Delhi AIIMS News एम्स के मुख्य इमरजेंसी व ट्रामा सेंटर में इमरजेंसी सेवाएं अगले माह (21 फरवरी) तक अलर्ट पर रहेंगी। ताकि इमरजेंसी की स्थिति में जरूरत पड़ने पर उत्तर प्रदेश से आने वाले हादसे पीड़ितों को एम्स में तुरंत बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके। एम्स ने बाकायदा चार डाक्टरों को नोडल अधिकारी भी नियुक्त कर दिया है।

By Ranbijay Kumar Singh Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Sun, 21 Jan 2024 12:31 PM (IST)
Hero Image
Emergency Alert: दिल्ली एम्स में आज से एक महीने का इमरजेंसी अलर्ट
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर दिल्ली में एम्स सहित सभी अस्पतालों में हाई अलर्ट रहता है, लेकिन इस बार अयोध्या में रामलाला की प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर एम्स में आज से एक माह के लिए इमरजेंसी चिकित्सा सेवाओं को अलर्ट कर दिया गया है।

इसलिए एम्स के मुख्य इमरजेंसी व ट्रामा सेंटर में इमरजेंसी सेवाएं अगले माह (21 फरवरी) तक अलर्ट पर रहेंगी। ताकि इमरजेंसी की स्थिति में जरूरत पड़ने पर उत्तर प्रदेश से आने वाले हादसे पीड़ितों को एम्स में तुरंत बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके।

एम्स द्वारा नौ जनवरी को जारी एक आदेश में कहा गया है कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर अयोध्या में करीब आठ हजार वीवीआइपी व विशिष्ट लोग जुटेंगे। 22 जनवरी के बाद भी देश के विभिन्न हिस्सों से अयोध्या में भारी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना है।

Also Read-

इमरजेंसी सेवाएं रहेंगी तैयार

इस वजह से एम्स के मुख्य अस्पताल व ट्रामा सेंटर में इमरजेंसी सेवाओं को हमेशा तैयार रखा जाएगा। एम्स ने बाकायदा चार डाक्टरों को नोडल अधिकारी भी नियुक्त कर दिया है।

जिसमें एम्स के इमरजेंसी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश यादव, इमरजेंसी मेडिसिन के एडिशन प्रोफेसर डॉ. अक्षय कुमार, ट्रामा सेंटर के इमरजेंसी मेडिसिन के प्रोफेसर डॉ. संजीव भोई और एडिशन प्रोफेसर डॉ. तेज प्रकाश सिन्हा शामिल हैं। जिन्हें इमरजेंसी की स्थिति में संपर्क किया जा सकता है। ये नोडल अधिकारी किसी भी इमरजेंसी की सूरत में इलाज की व्यवस्था करने में मदद करेंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।