Delhi: IGI एयरपोर्ट पर 69.95 करोड़ की हेरोइन के साथ विदेशी नागरिक गिरफ्तार, ट्रॉली बैग में लाया था छिपाकर
Heroin Seized at Delhi IGI Airport दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कैरेबियाई देश बेलीज के नागरिक को मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपित के पास से 9950 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ है।
By Rakesh Kumar SinghEdited By: GeetarjunUpdated: Mon, 31 Oct 2022 05:57 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Delhi IGI Airport) पर कैरेबियाई देश बेलीज के नागरिक को मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपित के पास से 9950 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ है।
कस्टम विभाग की संयुक्त आयुक्त निशा गुप्ता का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद हेरोइन की कीमत 69.95 करोड़ रुपये आंकी गई है। आरोपित यात्री जोहांसबर्ग से दोहा और फिर नई दिल्ली आया था। जब इसके ट्राली बैग की तलाशी ली गई तो यह खेप बरामद हुई। आरोपित ने खेप को ट्राली बैग की तली और उपरी हिस्से में बनाई गई जगह में छिपाकर रखा था।
ये भी पढ़ें- Delhi News: सिसोदिया का LG पर हमला, बोले अफ़सरों को डरा-धमकाकर ‘दिल्ली की योगशाला” बंद करने का आदेश जारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।