एअर इंडिया ने ढाका के लिए उड़ान सेवाएं की बहाल, इंडिगो ने नहीं शुरू की उड़ान; अब यात्रियों के पास दो विकल्प
Air India एअर इंडिया ने मंगलवार को ढाका को जाने वाली उड़ान सेवाएं बहाल कर दी है। उधर इंडिगो की ढाका को जाने वाली संख्या 6ई 1103 रद ही रही। दोनों ने ही सोमवार को बांग्लादेश को जाने वाली उड़ानों को रद करने की बात कही थी। वहीं अब यात्रियों के पास दो विकल्प है। जानिए दोनों विकल्प क्या है?
गौतम कुमार मिश्रा, नई दिल्ली। सोमवार को एअर इंडिया ने बांगलादेश के लिए अपनी उड़ानों को रद करने की बात कही थी, लेकिन मंगलवार को इसे बहाल कर दिया गया। हालांकि, नई दिल्ली से जाने वाली एअर इंडिया की कुल दो उड़ानों में से एक को रद कर दिया गया और एक को शाम रवाना करने की प्रक्रिया शुरू की गई।
इंडिगो ने नहीं शुरू की उड़ान
सोमवार के एअर इंडिया के साथ इंडिगो ने भी अगले आदेश के लिए बांग्लादेश को जाने वाली उड़ानों को स्थगित कर दिया था। मंगलवार को ढाका को जाने वाली संख्या 6ई 1103 रद ही रही।
इंडिगो के अलावा विस्तारा की ढाका को जाने वाली उड़ान संख्या यूके 181 को भी सुबह रद कर दिया गया। विस्तारा ने अभी आधिकारिक तौर पर आगे के लिए ढाका को जाने वाली उड़ानों को स्थगित करने की बात तो नहीं कही है, लेकिन यात्रियों से यह जरूर अनुरोध किया है कि वे एयरलाइंस की वेबसाइट पर नजर रखें। पूरी तरह स्थिति स्पष्ट हो जाने के बाद ही एयरपोर्ट के लिए निकलें।
यात्रियों के पास दो विकल्प
एअर इंडिया के विमान की आवाजाही शुरू होने के बाद अब ढाका को जाने वाले यात्रियों के साथ बांग्लादेश बिमान एयरलाइंस व एअर इंडिया दोनों की उड़ान लेने का विकल्प है। बांग्लादेश बिमान एयरलाइंस ही अभी एकमात्र ऐसी एयरलाइंस है, जिसने ढाका से नई दिल्ली के बीच की आवाजाही को कायम रखा हुआ है।
वहीं, सोमवार दोपहर बाद ढाका में तेजी से बदली राजनीतिक परिदृश्य के बीच जब सभी एयरलाइंस ने अपनी उड़ानों को रद कर दिया था, तो भी बांग्लादेश बिमान एयरलाइंस ने आवाजाही जारी रही। सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे आइजीआइ एयरपोर्ट से ढाका के लिए इसके विमान ने उड़ान भरी थी।
ढाका एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही पर जबरदस्त असर
उधर, ढाका स्थित हजरत शाह जलाल एयरपोर्ट की बात करें तो यहां मंगलवार को उड़ान सेवाएं जबदस्त प्रभावित रही। यहां से रोजाना 324 उड़ानों की आवाजाही होती है।
यह भी पढ़ें- IndiGo Q1 Result: इंडिगो ने जारी किया पहली तिमाही के नतीजे, 18 फीसदी बढ़ी कंपनी की इनकमवहीं, मंगलवार को केवल प्रस्थान की बात करें तो करीब 70 उड़ानों को रद किया गया। 70 उड़ानों को रद करने का अर्थ 70 उड़ानों के आगमन का भी बाधित होना है। रद उड़ानों में अधिकांश उड़ानें अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की रहीं।
यह भी पढ़ें- लेह में तापमान 36 डिग्री पहुंचा, इंडिगो और स्पाइसजेट ने रद्द की उड़ानें; अब तक 16 कैंसिल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।