Move to Jagran APP

Delhi Air Pollution: दिल्ली-NCR में ग्रेटर नोएडा सबसे प्रदूषित शहर, AQI 480 के पार; राजधानी में सांसों पर संकट

Delhi Air Pollution गैस चैंबर बनी राजधानी दिल्ली में शनिवार को प्रदूषण के स्तर में आंशिक सुधार हुआ लेकिन सांसों पर आफत बरकरार है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार रविवार सोमवार और मंगलवार को भी एक्यूआइ श्रेणी में ही रहेगा। दिल्ली का एक्यूआइ 415 रहा जो श्रेणी में है। गाजियाबाद को छोड़कर एनसीआर के अन्य सभी शहरों फरीदाबाद गुरुग्राम व नोएडा में भी हवा की गुणवत्ता श्रेणी में रही।

By Jagran NewsEdited By: Narender SanwariyaUpdated: Sun, 05 Nov 2023 07:25 AM (IST)
Hero Image
Delhi Air Pollution: दिल्ली-NCR में ग्रेटर नोएडा सबसे प्रदूषित शहर, AQI 480 के पार
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। Delhi Air Pollution: दिल्ली में हवा की गुणवत्ता लगतार खराब होती जा रही है। आज भी दिल्ली की हवा काफी प्रदूषित है।

रविवार को सुबह 6 बजे केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, आया नगर में 464 और जहांगीरपुरी में वायु की गुणवत्ता 464 रिकॉर्ड की गई है। द्वारका में AQI 486 और IGI एयरपोर्ट पर 480 दर्ज किया गया है।

दिल्ली बनी गैस चैंबर

गैस चैंबर बनी राजधानी में शनिवार को प्रदूषण के स्तर में आंशिक सुधार हुआ, लेकिन सांसों पर आफत बरकरार है। प्रदूषक तत्वों की वजह से आंखों में जलन और सांस लेने में हो रही तकलीफ से लोग परेशान रहे।

पड़ोसी राज्यों से पराली का धुआं पहुंचने और वातावरण में धूल के कारण दिल्ली पूरे दिन स्माग के चादर में पूरा दिन लिपटी रही। इस वजह एनसीआर के ज्यादातर शहरों में हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में ही रही।

वायु गुणवत्ता खराब

शनिवार को लगातार तीसरे दिन वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) 400 से अधिक रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार रविवार, सोमवार और मंगलवार को भी एक्यूआइ श्रेणी में ही रहेगा। दिल्ली का एक्यूआइ 415 रहा, जो श्रेणी में है। एक दिन पहले यह श्रेणी में 468 था।

ग्रेटर नोएडा देश में सबसे अधिक प्रदूषित शहर

शनिवार को भी ग्रेटर नोएडा देश में सबसे अधिक प्रदूषित शहर रहा। वहां का एक्यूआइ श्रेणी में 490 दर्ज किया गया। गाजियाबाद को छोड़कर एनसीआर के अन्य सभी शहरों फरीदाबाद, गुरुग्राम व नोएडा में भी हवा की गुणवत्ता श्रेणी में रही। गाजियाबाद में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब  श्रेणी में 394 रही।

दिल्ली में लागू हो सकता है आड-इवेन

दिल्ली में वाहनों को लेकर आड इवेन लागू हो सकता है। दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि प्रदूषण का बढ़ना नहीं रुका तो इस बारे में विचार किया जाएगा। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि प्रदूषण एक बड़ी समस्या है, हम उन सभी संभावनाओं पर विचार कर रहे हैं, जिनसे प्रदूषण रोका जा सके। इसमें आड-इवेन भी शामिल है।

यह भी पढ़ें- Delhi Pollution: सांसों पर बनी आपातकाल की स्थिति में ऐसे करें अपना बचाव, प्रदूषण में भी बनी रहेगी अच्छी सेहत

दिल्ली ने आपात बैठक बुलाने की उठाई मांगदिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शनिवार को केंद्र सरकार से वाहन प्रदूषण से निपटने के लिए एनसीआर में केवल सीएनजी, इलेक्टि्रक और बीएस-6 अनुपालक वाहनों को अनुमति देने का आग्रह किया।

बढ़ते प्रदूषण पर आपातकालीन बैठक जरूरी

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव को लिखे पत्र में उन्होंने दीपावली और पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने के कारण आने वाले दिनों में वायु गुणवत्ता में संभावित गिरावट को लेकर चिंता व्यक्त की। कहा कि इसलिए इस मुद्दे के समाधान के लिए एनसीआर के राज्यों के साथ एक आपातकालीन बैठक बुलाई जानी चाहिए। राय ने पड़ोसी राज्य यूपी के मुख्यमंत्री से राष्ट्रीय राजधानी में बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल वाहनों की सेवाओं को रोकने की अपील की है।

यह भी पढ़ें- Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण से हालात अभी भी खराब, वाहनों को लेकर लागू हो सकता है ऑड-ईवन नियम

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।