Air Pollution: देश का सबसे प्रदूषित शहर दिल्ली, NCR में स्मॉग की चादर हुई पतली; पढ़ें अब तक का पूरा अपडेट
दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को स्मॉग की चादर थोड़ी कम हुई जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिली। हालांकि दिल्ली अभी भी देश में सबसे अधिक प्रदूषित शहर बना हुआ है। एयर इंडेक्स 450 से अधिक होने के कारण हवा की गुणवत्ता खतरनाक श्रेणी में बनी हुई है। एनसीआर के शहरों में गाजियाबाद गुरुग्राम और हापुड़ में भी एयर इंडेक्स 400 से अधिक गंभीर श्रेणी में रहा।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। Delhi-NCR Air Pollution: मौसमी परिस्थितियों में हुए बदलाव के कारण दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को स्मॉग की चादर पतली हुई। इस वजह से लोगों को स्मॉग से थोड़ी राहत मिली और दिन में हल्की धूप भी निकली। फिर भी मंगलवार को दिल्ली देश में सबसे अधिक प्रदूषित रही और एयर इंडेक्स 450 से अधिक रहने के कारण हवा की गुणवत्ता खतरनाक श्रेणी में बनी रही।
एनसीआर के शहरों में गाजियाबाद, गुरुग्राम व हापुड़ में एयर इंडेक्स 400 से अधिक गंभीर श्रेणी में रहा। मंगलवार को गाजियाबाद देश में दूसरा सबसे अधिक प्रदूषित शहर रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी, CPCB) के अनुसार अभी तीन दिन दिल्ली में हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में रह सकती है।
हवा से सुधरी वायु गुणवत्ता
सीपीसीबी के अनुसार, मंगलवार सुबह आठ बजे दिल्ली का एयर इंडेक्स 488 था। दिल्ली के अलीपुर, नरेला व सोनिया विहार में एयर इंडेक्स 500 था। बाद में थोड़ी तेज हवा के कारण एयर इंडेक्स में सुधार हुआ। इससे दिल्ली का औसत एयर इंडेक्स 464 रहा। पिछले दिन दिल्ली में एयर इंडेक्स 496 था।शाम सात बजे का एक्यूआई
इसके मुकाबले एयर इंडेक्स में 32 अंकों की गिरावट हुई। बाद में शाम सात बजे दिल्ली का एयर इंडेक्स घटकर 452 पहुंच गया। इससे वातावरण में पीएम-10 व पीएम-2.5 का स्तर कम हुआ है।
वातावरण में कितना रहा प्रदूषण
सोमवार को दिल्ली के वातावरण में पीएम-10 का स्तर 590 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर व पीएम-2.5 का स्तर 425.7 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर पर पहुंच गया था। मंगलवार को पीएम-10 का स्तर घटकर 407.1 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर व पीएम-2.5 का स्तर घटकर 278.5 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर पर आ गया।वाहन सबसे ज्यादा फैला रहे प्रदूषण
आईआईटीएम पुणे के डिसिजन स्पोर्ट सिस्टम (डीएसएस) के मुताबिक दिल्ली के प्रदूषण में वाहनों के उत्सर्जन की हिस्सेदारी सबसे अधिक 16.78 प्रतिशत रही। कूड़े जलाने के कारण निकलने वाले धुएं की भूमिका 1.57 रही।
एनसीआर के शहरों में गाजियाबाद का एयर इंडेक्स 434, हापुड़ का 419 व गुरुग्राम का एयर इंडेक्स 402 रहा। इस वजह से इन तीनों शहरों में हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में रही। ग्रेटर नोएडा, नोएडा व फरीदाबाद में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में रही।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।एनसीआर के शहरों में एयर इंडेक्स
- दिल्ली- 460
- गाजियाबाद- 434
- गुरुग्राम- 402
- ग्रेटर नोएडा- 372
- नोएडा- 370
- फरीदाबाद- 320
- हापुड- 419
ये भी पढ़ें- Train Status: कोहरे ने बिगाड़ी 100 से ज्यादा ट्रेनों की चाल, राजधानी और शताब्दी भी देरी से चल रही; देखें लिस्ट
दिल्ली में शाम सात बजे सबसे अधिक प्रदूषित जगहों का एयर इंडेक्स
- अलीपुर- 471
- सोनिया विहार- 470
- इहबास- 467
- अशोक विहार- 466
- विवेक विहार- 466
- आनंद विहार- 465
- मुंडका- 465