Delhi Pollution: प्रदूषण के बीच होगा नए साल का आगमन, अगले छह दिनों तक कोई राहत नहीं; कई इलाकों में AQI 400 पार
राजधानी दिल्ली में लोगों को प्रदूषण के बीच ही नए साल की शुरुआत करनी पड़ेगी। यहां पर एयर इंडेक्स अभी 300 से अधिक बना हुआ है। इस वजह से बृहस्पतिवार को भी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में बरकरार रही। सीपीसीबी के अनुसार अगले छह दिन तक हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में ही बनी रहेगी।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। राजधानी में प्रदूषण के स्तर में आंशिक सुधार हुआ है। फिर भी एयर इंडेक्स अभी 300 से अधिक बना हुआ है। इस वजह से बृहस्पतिवार को भी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में बरकरार रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार अगले छह दिन तक हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में ही बनी रहेगी। इसलिए नए वर्ष का आगमन प्रदूषण के बीच ही होगा।
सीपीसीबी के अनुसार दिल्ली का एयर इंडेक्स 358 रहा, जो बेहद खराब श्रेणी में है। एक दिन पहले दिल्ली का एयर इंडेक्स 380 था। इसके मुकाबले एयर इंडेक्स 22 अंक कम हुआ। दिल्ली में आनंद विहार में प्रदूषण सबसे अधिक रहा। वहां एयर इंडेक्स 418 रहा। इसके अलावा नेहरू नगर में भी एयर इंडेक्स 405 रहा। इस वजह से इन दोनों इलाकों में हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में रही। एनसीआर के शहरों में गाजियाबाद का एयर इंडेक्स 318, ग्रेटर नोएडा का एयर इंडेक्स 360 और नोएडा का एयर इंडेक्स 351 रहा।
ये भी पढ़ेंः IGI Airport: कोहरे के चलते 271 उड़ानें प्रभावित, दर्जनों फ्लाइट्स रद्द; एक की गई डायवर्ट
एनसीआर में एयर इंडेक्स
दिल्ली | 358 |
गाजियाबाद | 318 |
ग्रेटर नोएडा | 360 |
नोएडा | 351 |
फरीदाबाद | 293 |
गुरुग्राम | 219 |
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।