Move to Jagran APP

दिल्ली के इस मोहल्ला क्लीनिक में जमती है शराबियों की महफिल

Delhi Mohalla clinic कुतुबगढ़ गांव का मोहल्ला क्लीनिक उद्घाटन होने के कुछ ही दिन बंद हो गया था। इसके बाद यहां से एसी व अन्य उपकरण भी इधर उधर कर दिए गए थे। अब यहां पर शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है।

By JP YadavEdited By: Updated: Fri, 13 Nov 2020 08:46 AM (IST)
Hero Image
यहां मरीजों की नहीं, शराबियों की परेशानी हलचल होती है।
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Delhi Mohalla clinic: आम आदमी पार्टी सरकार की ओर से राजधानी दिल्ली में 1000 मोहल्ला क्लीनिक खोलने का वादा किया था। इसको लेकर अलग-अलग जगह क्लीनिक खोले भी जा रहे हैं। जनवरी में भी सरकार की ओर से 150 क्लीनिक खोले गए थे। जरूरतमंदों को घर के पास चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए दिल्ली सरकार की ओर से की गई पहल लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रही है। अब उन्हें इलाज करवाने के लिए दूर नहीं जाना पड़ता है। छोटी-मोटी बीमारी का इलाज वह यहां से करा सकते हैं। एक तरफ तो ये मोहल्ला क्लीनिक जरूरतमंदों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर दिल्ली देहात का एक एक ऐसा भी मोहल्ला क्लीनिक है जो मरीजों के लिए नहीं बल्कि शराबियों के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है। यहां मरीजों की नहीं, शराबियों की परेशानी हलचल होती है। जिस किसी व्यक्ति को शराब पीने के लिए जगह नहीं मिलती वह बोतल व चखना उठाकर यहां पहुंच जाता है। दरअसल, ग्रामीण देहात के कुतुबगढ़ गांव में कटेवड़ा मोड़ पर स्थित लड़कों के सरकारी स्कूल के सामने बना मोहल्ला क्लीनिक शराबियों का अड्डा बन गया है। रात के समय यहां शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है। एक समुह शराब पीकर जाता है तो दूसरा आ जाता है। यही नहीं कई बार तो ये असमाजिक तत्व सड़क पर भी बोतल फोड़ देते हैं। इससे वहां से गुजरने वाले लोगों को परेशानी होती है। सुबह-सुबह यहां हर तरफ शराब की खाली बोतलें देखने को मिलती हैं।

उद्घाटन होते ही बंद हो गया था कुतुबगढ़ गांव का मोहल्ला क्लीनिक

कुतुबगढ़ गांव का मोहल्ला क्लीनिक उद्घाटन होने के कुछ ही दिन बंद हो गया था। इसके बाद यहां से एसी व अन्य उपकरण भी इधर उधर कर दिए गए थे। लाखों रुपये की लागत से बना यहा मोहल्ला क्लीनिक अब जर्जर हो चुका है। कहीं पानी भरा रहता है तो कहीं जहरीले जीव घूम रहे होते हैं।

गांव में नहीं है चिकित्सा सुविधा

कुतुबगढ़ गांव में 6 वर्ष (निर्माण कार्य से अब तक) से डिस्पेंसरी बंद है। इसके अलावा मोहल्ला क्लीनिक भी बंद पड़ा है। इस वजह से गांव के लोगों को काफी परेशानी हो रही है। लोगों को इलाज के लिए 10 से 15 किलोमीटर दूर जाना पड़ रहा है।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।