G20 Summit: दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक बंद रहेंगे केंद्र सरकार के सभी दफ्तर, अधिसूचना जारी
दिल्ली स्थित केंद्र सरकार के सभी कार्यालय 8 से 10 सितंबर तक बंद रहेंगे। यह फैसला जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर लिया गया है। दिल्ली के सभी सरकारी और निजी कार्यालय स्कूल और कॉलेज सहित शैक्षणिक संस्थान भी इन तीन दिनों के दौरान बंद रहेंगे। नई दिल्ली पुलिस जिले के अधिकार क्षेत्र में स्थित सभी वाणिज्यिक और व्यावसायिक प्रतिष्ठान आठ से 10 सितंबर तक बंद रहेंगे।
By AgencyEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Thu, 24 Aug 2023 04:01 PM (IST)
नई दिल्ली, पीटीआई। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आठ से 10 सितंबर तक सार्वजनिक अवकाश रहेगा और नई दिल्ली जिले में बैंक, वित्तीय संस्थान और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान भी बंद रहेंगे।
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इस दौरान दिल्ली स्थित केंद्र सरकार के सभी कार्यालय भी 8 से 10 सितंबर तक बंद रहेंगे। यह फैसला जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर लिया गया है।
स्कूल और कॉलेज भी रहेंगे बंद
उल्लेखनीय है कि एलजी वीके सक्सेना की स्वीकृति के बाद दिल्ली सरकार की ओर से बुधवार को इस आशय की अधिसूचना भी जारी कर दी गई थी।दिल्ली सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि दिल्ली के सभी सरकारी और निजी कार्यालय, स्कूल और कॉलेज सहित शैक्षणिक संस्थान इन तीन दिनों के दौरान बंद रहेंगे।
नई दिल्ली पुलिस जिले के अधिकार क्षेत्र में स्थित सभी वाणिज्यिक और व्यावसायिक प्रतिष्ठान आठ से 10 सितंबर तक बंद रहेंगे।
इसमें आगे कहा गया है कि नई दिल्ली पुलिस जिले के अधिकार क्षेत्र में स्थित सभी वाणिज्यिक बैंक और वित्तीय संस्थान आते हैं, वे भी आठ से 10 सितंबर तक सार्वजनिक अवकाश रखेंगे। मालूम हो कि मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दी थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।