Move to Jagran APP

ब्रिटेन से दिल्ली लौटने वाले सभी हवाई यात्रियों का किया जाएगा कोरोना टेस्ट

ब्रिटेन में कोरोना वायरस की एक नई किस्म के तेजी से फैलने से लोगों के बीच दहशत पैदा हो गई है। ब्रिटिश सरकार ने शनिवार को लंदन और देश के अन्य हिस्सों में फिर लॉकडाउन लागू कर दिया क्योंकि इन इलाकों में यह नया वायरस तेजी से फैल रहा था।

By JP YadavEdited By: Updated: Tue, 22 Dec 2020 11:53 AM (IST)
Hero Image
दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल की फाइल फोटो।
नई दिल्ली, जागरण न्यूज नेटवर्क। ब्रिटेन में फैले कोरोना वायरस के घातक नए स्ट्रेन ने विश्व के सभी देशों की चिंता बढ़ा दी है। इससे भारत भी अछूता नहीं है। इस नए स्ट्रेन को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलान किया है कि ब्रिटेन से हवाई यात्री के जरिये लौटे सभी यात्रियों का कोरोना वायरस का टेस्ट किया जाएगा और फिलहाल यह व्यवस्था 2 सप्ताह तक लागू रहेगी। ब्रिटेन में नए स्ट्रेन के मद्देनजर दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से ब्रिटेन से आने वाली तमाम अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी, इस पर केंद्र सरकार ने हामी भरते हुए एलान किया था। साथ ही दिल्ली एयरपोर्ट पर भी सभी यात्रियों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा। सोमवार को ब्रिटेन से लौटे 266 यात्रियों का कोरोना टेस्ट किया गया, जिनमें 6 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दरअसल, अरविंद केजरीवाल नहीं चाहते हैं कि जो पहले हुआ वही हालात दोबारा पैदा हों। ऐसे में उन्होंने केंद्र से अपील की है कि ब्रिटेन से आने वाली सभी फ्लाइटों पर रोक लगा दी जाए। जिस पर अमल हुआ है और 31 दिसंबर तक ब्रिटेन से आने वाली फ्लाइट पर रोक लगा दी गई है। 

बता दें कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस की एक नई किस्म के तेजी से फैलने से लोगों के बीच दहशत पैदा हो गई है। ब्रिटिश सरकार ने शनिवार को लंदन और देश के अन्य हिस्सों में फिर लॉकडाउन लागू कर दिया, क्योंकि इन इलाकों में यह नया वायरस तेजी से फैल रहा था। कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि वायरस का यह नया प्रकार सार्स-सीओवी-2 वायरस (कोरोना वायरस) के अन्य प्रकारों से 70 फीसदी अधिक खतरनाक है। ब्रिटेन में हाल के दिनों में सामने आए संक्रमण के नए मामलों के पीछे इसी वायरस का हाथ बताया जा रहा है। दिसंबर 2020

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।