AAP सांसद संजय सिंह को मिली बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने 23 साल पुराने मामले में मिली सजा पर लगाई रोक
AAP MP Sanjay Singh आप सांसद संजय सिंह को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। अदालत ने 23 साल पुराने मामले में मिली सजा पर रोक लगा दी है। कोर्ट के इस फैसले के बाद संजय सिंह ने एक्स (ट्वीट) पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा कि हाईकोर्ट के इस फैसले से सत्य की जीत हुई है। पढ़िए पूरा मामला क्या था?
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी AAP सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच से बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने सुल्तानपुर की ट्रायल कोर्ट के उस आत्मसमर्पण आदेश पर रोक लगा दी है।
कोर्ट ने फैसले में यह भी लिखा...
हाईकोर्ट ने अपने फैसले में यह भी लिखा है कि "मामले में प्रथम दृष्टया कोई सबूत नहीं है।" ट्रायल कोर्ट की तीन महीने की यह सजा 23 साल पहले बिजली-पानी की समस्या को लेकर धरना-प्रदर्शन करने के मामले में दी गईं थी।
संजय सिंह ने 2001 में नगर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ नाका के पास 36 घंटे बिजली आपूर्ति को काट दिए जाने और बिलजी-पानी सहित तमाम जन समस्याओं को लेकर आंदोलन किया था।
यह भी पढ़ें- 'महिला पहलवानों को सुरक्षा उपलब्ध कराने का आदेश', अदालत का DCP को सख्त निर्देश; पूर्व BJP सांसद से जुड़ा है मामला
हाईकोर्ट से नियमित जमानत के बाद संजय सिंह ने एक्स पर पोस्ट किया है। " इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने 23 साल पुराने मामले में हुई तीन महीने की सजा पर रोक लगा दी है। हाईकोर्ट के फैसले से सत्य की जीत हुई।"
यह भी पढ़ें- CBI में तैनात सिपाही का कोर्ट में सरेंडर, न्यायिक हिरासत में भेजा; साजिद क्यों हुआ था गिरफ्तार?
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।