Move to Jagran APP

अमानतुल्लाह खान केस: फोन से खुला राज, बेड पर थे नोटों के बंडल और पिस्टल की फोटो, छापे में गायब मिले सामान

एसीबी के अधिकारी का कहना है कि कोसमोस बिल्डर नाम की नैनिताल में एक कंपनी है उस कंपनी का मालिक हामिद है। लेकिन हामिद सिफ कागजी तौर पर कंपनी का मालिक जबकि कंपनी और पैसा खान के होने का शक है।

By Prateek KumarEdited By: Updated: Sun, 18 Sep 2022 11:03 PM (IST)
Hero Image
अमानतुल्लाह खान केस में जांच जारी है।
नई दिल्ली [धनंजय मिश्रा]। अमानतुल्लाह खान केस में जांच जारी है। हर दिन नई जानकारियां सामने आ रही है। लाल डायरी में पैसे का जिक्र, हवाला के जरिए ट्रांजेक्शन, अलग-अलग राज्यों में करोड़ों की संपत्ति इत्यादि के बाद यह पता चला है कि कई राज्यों में पैसे भेजे गए हैं। इस केस के दो अहम किरदार हामिद अली खान और कौसर सिद्दीकी उर्फ लड्डन हैं। वहीं, हामिद के बारे में यह पता चला है कि सलाना मात्र चार लाख रुपया ही कमाता है तो सवाल यह है कि वह करोड़ों रुपये का बिल्डर कैसे बना।

एसीबी के अधिकारी का कहना है कि कोसमोस बिल्डर नाम की नैनिताल में एक कंपनी है उस कंपनी का मालिक हामिद है। लेकिन, हामिद सिफ कागजी तौर पर कंपनी का मालिक जबकि कंपनी और पैसा खान के होने का शक है। आइटीआर के मुताबिक, हामिद की आय चार लाख रुपये सालाना है तो वह कैसे बड़ा बिल्डर बन गया। हामिद ठिकाने से एसीबी को छह चेक बुक मिली हैं। इसमे खान के नाम से नाम करोड़ों रुपये के चेक कटे गए हैं। उत्तराखंड, बिहार और गुजरात में भी करोड़ों रुपये भेजे जाने के मनी ट्रेल मिले हैं। इन सभी को लेकर खान समेत सभी आरोपितों से गहन पूछताछ की जा रही है।

पूर्व में चल रहे मामले में मिली जमानत खारिज करने की अपील कर सकती है एसीबी

एसीबी अदालत से अमानतुल्लाह पर पूर्व में दर्ज चीफ सेक्रेटरी से बदसलूकी मामले में चल रही जमानत खारिज करने की अपील करेगी, क्योंकि खान इसी शर्त पर जमानत दी गई थी कि खान अब किसी भी सरकारी कर्मचारी से बदसलूकी नहीं करेगा, लेकिन एसीबी की छापेमारी के दौरान खान के साथियों ने एसीपी से बदसलूकी की। सिलसिले में एफआइआर भी दर्ज की जा चुकी है।

ईडी कर सकती है मामले की जांच

एसीबी सूत्रों का कहना है कि अभी तक की जांच में मामला अरबों रुपये के लेनदेन का है, ऐसे में रुपये के लेनदेन की विस्तृत जांच करने के लिए ईडी को कहा जा सकता है।

खान की पत्नी के मोबाइल फोन में बेड पर पैसों के बंडल और हथियार रखे होने की मिली फोटो

एसीबी के सूत्रों ने बताया कि खान के ठिकानों पर छापेमारी से पहले सूत्रों से पता चला था कि खान की मरियम के घर काफी पैसे और हथियार हैं। जब पुलिस टीम उसके घर पर छापेमारी की तो वहां कुछ नहीं मिला। मरियम के दो मोबाइल फोनों की जांच की गई। एक मोबाइल फोन में कुछ फोटोग्राफ मिले। इसमें ऐसी तस्वीरें मिली हैं, जिनमें साफ दिख रहा है कि बेड पर पैसों के बंडल और हथियारों को रखा गया है, लेकिन छापेमारी के दौरान वहां कुछ नहीं मिला। फोटो जिस बेड पर पैसे और हथियार रखे हैं उसकी चादर उसी रंग की छापेमारी के दौरान एसीबी की टीम मिली। ऐसे में अधिकारियों का शक है कि छापेमारी से पहले पैसे और हथियार कहीं छिपा दिए गए हैं। फिलहाल खान से इस सिलसिले में भी गहन पूछताछ की जा रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।