सीएम केजरीवाल ने अंबेडकरनगर में किया अस्पताल का उद्घाटन, कहा- कोरोना से स्थिति कंट्रोल में
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को अंबेडकरनगर में नवनिर्मित 600 बेड के अस्पताल का उद्घाटन किया।
By Mangal YadavEdited By: Updated: Sun, 09 Aug 2020 01:00 PM (IST)
नई दिल्ली, विवेक त्यागी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को अंबेडकरनगर में नवनिर्मित 600 बेड के अस्पताल का उद्घाटन किया। इस अस्पताल को 181 करोड़ की लागत से बनाया गया है। केजरीवाल ने कहा यह 600 बेड का अस्पताल है। हम पहले 200 बेड का उद्घाटन कर रहे हैं, जिनका इस्तेमाल COVID-19 मरीजों के इलाज के लिए किया जाएगा। उन्होंने कहा, उम्मीद है कि ये 200 बेड खाली रहेंगे। कभी भी ऐसी स्थिति नहीं आएगी जिससे यहां पर इन बेड्स का इस्तेमाल किया जा सके। लेकिन फिर भी अगर स्थिति खराब हो जाती है, तो हम इससे निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
अस्पताल के उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में कोरोना की स्थिति कंट्रोल में है। किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। कोरोना से निपटने के लिए दिल्ली सरकार पूरी तरह से तैयार है। इससे पहले 25 जुलाई को केजरीवाल ने बुरारी में 450 बिस्तरों वाले अस्पताल का उद्घाटन किया था।
बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में तेजी से सुधार हो रहा है। शनिवार को जारी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटे में 24,592 सैंपल की जांच हुई जिनमें से 5.70 फीसद सैंपल पॉजिटिव पाए गए। एक दिन पहले संक्रमण की दर पांच फीसद थी। इस तरह संक्रमण दर में मामूली बढ़ोतरी हुई है। वहीं, इस दौरान 1130 मरीज ठीक हुए।
दिल्ली में अब तक कोरोना संक्रमण के एक लाख 44 हजार 127 मामले आ चुके हैं जिनमें से एक लाख 29 हजार 362 मरीज ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में कुल संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 89.75 फीसद है। जबकि, कुल 4098 लोग संक्रमण की वजह से जान गंवा चुके हैं। फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 10,667 है जिनमें से 3058 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। वहीं कोविड केयर सेंटरों में 659 व कोविड हेल्थ सेंटर में 174 मरीज भर्ती हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।