अमित पंघाल भारतीय टीम में शामिल, कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में जगी पदक की आस
2015 में राष्ट्रीय खेलो में रजत पदक व 2016 राष्ट्रीय चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत चुके इस बॉक्सर पर पदक की आस है।
गुरुग्राम (जेएनएन)। ऑस्ट्रेलिया में अगले महीने शुरू हो रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 के लिए गुरुग्राम नेहरू स्टेडियम बॉक्सिंग प्रशिक्षण सेंटर के अमित पंघाल को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। 49 किलो वर्ग में देश के उभरते बॉक्सर अमित ने अभी हाल में बुल्गारिया में खेले गए स्त्रांजा मेमोरियल टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीकर दुनिया को अपने मजबूत पंचों का एहसास करा दिया था।
भारत में फरवरी में इंडिया ओपन प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले अमित को देश की तरफ से एशियन चैंपियनशिप 2017 में खेलने का मौका मिला था, जिसमें रजत पदक जीतकर वह देश का नाम रोशन कर चुके हैं।तीन बार सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में बेस्ट बॉक्सर का खिताब जीतने वाले बॉक्सर तीन बार लगातार ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी चैंपियन भी रहे हैं। 2015 में राष्ट्रीय खेलो में रजत पदक व 2016 राष्ट्रीय चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत चुके इस बॉक्सर पर पदक की आस है।
अमित इन दिनों पटियाला राष्ट्रीय कैंप में प्रैक्टिस कर रहे हैं। अमित के प्रशिक्षक अनिल धनखड़ का कहना है कि अमित का टारगेट कॉमनवेल्थ खेलों में पदक जीतने पर है। इसके लिए तैयारी पर ध्यान दिया गया है। अमित ने हाल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दो प्रतियोगिताएं जीती हैं और दोनों में स्वर्ण पदक जीतकर कॉमनवेल्थ खेलों में अपने पदक की दावेदारी पक्की की है।