'45 दिन में सुधारो कानून-व्यवस्था', दिल्ली पुलिस को अमित शाह की दो टूक; कहा- डेढ़ माह बाद फिर करूंगा मीटिंग
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस की लचर कानून व्यवस्था पर नाराजगी जताई है। उन्होंने पुलिस आयुक्त समेत कई आला अधिकारियों को तलब कर फटकार लगाई और 45 दिन में सुधार लाने के निर्देश दिए हैं। शाह ने कहा कि भ्रष्टाचार चरम पर है सरेआम गोलियां चल रही हैं और गैंगस्टरों का आतंक है। उन्होंने स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच को मजबूत बनाने पर जोर दिया है।
राकेश कुमार सिंह, नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पुलिस आयुक्त समेत दिल्ली पुलिस के कुछ आला अधिकारियों को गृह मंत्रालय बुलाकर लचर कानून व्यवस्था को लेकर जमकर खिंचाई करते हुए जल्द हालात में सुधार लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आतंकवाद निरोधक दस्ता स्पेशल सेल व क्राइम ब्रांच की कार्यप्रणाली पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए इन यूनिटों को नए सिरे से मजबूत बनाने पर बल दिया, लेकिन दिल्ली पुलिस के लिए इन यूनिटों को मजबूत बना पाना बड़ी चुनौती होगी। उन्होंने कानून व्यवस्था में सुधार के लिए 45 दिन की मोहलत दी और डेढ़ माह बाद कानून व्यवस्था की समीक्षा करने की बात कही।
राजधानी में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए सेल व क्राइम ब्रांच को मजबूत बनाने की जरूरत है तभी गैंगस्टरों के आतंक पर काबू पाया जा सकता है। हाल के महीनों में राजधानी में बेतहाशा बढ़ते अपराध पर राजनीतिक पार्टियों द्वारा सवाल उठाने पर गृह मंत्री ने शुक्रवार को कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए दिली पुलिस के अधिकारियों को गृह मंत्रालय तलब किया था।
'मुझे सब पता है...'
बैठक में एक विशेष आयुक्त ने जब प्रजेंटेशन देना शुरू किया, तब गृह मंत्री ने कहा कि प्रजेंटेशन देने से काम नहीं चलेगा। दूसरे विशेष आयुक्त ने जब प्रजेंटेशन देना शुरू किया तब गृह मंत्री ने उनकी भी प्रजेंटेशन देखने से मना कर दिया। उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि मुझे सब कुछ पता है कि दिल्ली पुलिस में क्या-क्या हो रहा है।भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है- शाह
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है, सरेआम गोलियां चल रही हैं, गैंगस्टरों में रंगदारी वसूलने की होड़ लगी हुई है। बदमाश अवैध हथियार व चाकू लेकर सड़कों पर घूम रहे हैं, लोग दहशत में जी रहे हैं। उन्होंने तुरंत राजधानी की कानून व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिए और 45 दिन बाद रिपोर्ट पेश करने को कहा।
बाद में डीसीपी ने बलाई बैठक
गृह मंत्री के निर्देश के बाद शनिवार को सभी 15 जिले के डीसीपी ने अपने-अपने जिले में सभी थानों के इंस्पेक्टरों की बैठक बुलाई। उन्हें बदमाशों, झपटमारों व ड्रग्स तस्करों समेत अवैध हथियार व चाकू लेकर घूमने वालों की धर पकड़ तेज करने और गैंगवार की घटनाओं पर रोक लगाने के निर्देश दिए।स्पेशल सेल की कुछ अधिकारियों ने गिराई साख
मुख्यालय सूत्रों की मानें तो स्पेशल सेल में कुछ अधिकारियों की मनमानी के कारण सेल की साख गिर गई है। सेल की टीम पूरी तरह बिखर चुकी है। इसी माह सेल के मुखिया विशेष आयुक्त आरपी उपाध्याय सेवानिवृत्त होंगे।ऐसे में नए मुखिया के लिए वैसे तो तीन चार विशेष आयुक्त के नाम की चर्चा है, लेकिन अगर 1991 बैच के अधिकारी विवेक गोगिया को सेल की जिम्मेदारी मिला तब सेल को पहले की तरह मजबूत बनाने की दिशा में बेहतर कदम माना जा रहा है। गोगिया बहुत ही सख्त व इमानदार आइपीएस माने जाते हैं। इन्हें सेल में लाने पर कुछ अधिकारियों की मनमानी तुरंत खत्म हो सकता है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।