क्या सच होगी अमित शाह की भविष्यवाणी? I.N.D.I.A गठबंधन की मुंबई में बैठक से पहले आप-कांग्रेस में ठनी
भाजपा को लोकसभा चुनाव में रोकने के लिए विपक्षी दलों द्वारा बनाए गए I.N.D.I.A गठबंधन से क्या आम आदमी पार्टी अलग हो सकती है? अगर ऐसा होता है तो गृह मंत्री अमित शाह द्वारा राज्यसभा सदन में की गई भविष्यवाणी सच साबित हो सकती है। क्योंकि अलका लांबा द्वारा दिल्ली की सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के दावे के बाद आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में ठन गई है।
अलका लांबा के इस दावे से बिगड़ सकता है खेल
#WATCH | Congress leader Alka Lamba says "In the three-hour long meeting, Rahul Gandhi, Kharge ji, KC Venugopal and Deepak Babaria ji were present. We have been asked to prepare for the upcoming Lok Sabha elections. It has been decided that we will contest on all 7 seats. Seven… pic.twitter.com/TKaHAIl2yW
— ANI (@ANI) August 16, 2023
'I.N.D.I.A गठबंधन में रहने का कोई मतलब नहीं'
आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ का कहना है कि वे (कांग्रेस) दिल्ली में गठबंधन नहीं बनाना चाहते हैं, तो I.N.D.I.A गठबंधन में जाने का कोई मतलब नहीं है। यह समय की बर्बादी है। AAP का शीर्ष नेतृत्व तय करेगा कि गठबंधन की अगली बैठक में शामिल होना है या नहीं।#WATCH | On attending INDIA alliance meeting, AAP spokesperson Priyanka Kakkar says "...If they (Congress) don't want to form an alliance in Delhi, then it makes no sense to go for INDIA alliance, it is a waste of time. The party's top leadership will decide whether or not to… pic.twitter.com/gLv4mg4dRf
— ANI (@ANI) August 16, 2023
क्या बोले आप नेता?
क्या बोले थे अमित शाह?
राज्यसभा में दिल्ली सेवा बिल (Delhi Service Bill) को पेश करने के दौरान आठ अगस्त, 2023 को अमित शाह ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी का विरोध करके ही AAP सत्ता में आई है और अब उसी के समर्थन से अनाधिकृत अधिकार पाना चाहती है। दिल्ली सेवा बिल पास होते ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पलट जाएंगे और गठबंधन टूट जाएगा।कांग्रेस पार्टी का विरोध करके ही AAP सत्ता में आई है और अब उसी के समर्थन से अनाधिकृत अधिकार पाना चाहती है।
— Amit Shah (@AmitShah) August 7, 2023
दिल्ली सेवा बिल पास होते ही केजरीवाल जी पलट जाएंगे और गठबंधन टूट जाएगा। https://t.co/NAyaeD2Dr7
दिल्ली कांग्रेस के प्रभारी ने अलका लांबा के बयान का किया खंडन
दिल्ली कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया ने अलका लांबा के बयान पर कहा, 'अलका लांबा एक प्रवक्ता हैं, लेकिन ऐसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात करने के लिए वह अधिकृत प्रवक्ता नहीं हैं। आज बैठक में ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई। मैं अलका लांबा के बयान का खंडन करता हूं।'#WATCH | On Alka Lamba's statement regarding Delhi Congress asked to prepare to contest on all seven Lok Sabha seats, AICC in-charge Delhi Congress Deepak Babaria says "Alka Lamba is a spokesperson but she is not an authorised spokesperson for talking on such important issues. I… pic.twitter.com/rxCA7WpiqI
— ANI (@ANI) August 16, 2023