Move to Jagran APP

Amrit Udyan: आम लोगों के लिए फिर खुलेगा अमृत उद्यान, जानिए टाइमिंग और कैसे मिलेगी एंट्री और टिकट

राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान आम लोगों के लिए खुलने जा रहा है। यह फरवरी के पहले सप्ताह में ही खुल जाएगा जो मार्च के आखिर तक खुला रहेगा। उद्यान सोमवार को छोड़कार सप्ताह के बाकी सभी दिन खुला रहेगा क्योंकि इस रख-रखाव का काम किया जाता है। राष्ट्रपति की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार अमृत उद्यान 2 फरवरी से खुलेगा जो मार्च 31 तक खुला रहेगा।

By Geetarjun Edited By: Geetarjun Updated: Sun, 21 Jan 2024 10:43 PM (IST)
Hero Image
आम लोगों के लिए फिर खुलेगा अमृत उद्यान, जानिए टाइमिंग और कैसे मिलेगी एंट्री और टिकट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान आम लोगों के लिए खुलने जा रहा है। यह फरवरी के पहले सप्ताह में ही खुल जाएगा, जो मार्च के आखिर तक खुला रहेगा। उद्यान सोमवार को छोड़कार सप्ताह के बाकी सभी दिन खुला रहेगा, क्योंकि इस रख-रखाव का काम किया जाता है।

राष्ट्रपति की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, अमृत उद्यान 2 फरवरी से खुलेगा, जो मार्च 31 तक खुला रहेगा। इसके अलावा 22 फरवरी को दिव्यांग व्यक्तियों के लिए खुला रहेगा। 23 फरवरी को रक्षा, अर्धसैनिक और पुलिस बलों के कर्मियों के लिए खुला रहेगा। 1 मार्च को महिलाओं और आदिवासी महिला एसएचजी के लिए खुला रहेगा। 5 मार्च को अमृत उद्यान अनाथालयों के बच्चों के लिए खुलेगा।

लोग छह स्लॉट में अमृत उद्यान घूम सकेंगे। उद्यान सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक खुलेगा। दो स्लॉट सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक खुलेंगे। इस दौरान सुबह के एक स्लॉट में 7500 लोगों को एक साथ घूमने दिया जाएगा। वहीं, वीकेंड (शनिवार-रविवार) पर हर स्लॉट में 10 हजार लोगों को आने दिया जाएगा।

दोपहर के चार स्लॉट (12 बजे से 16 बजे) की क्षमता सप्ताह के दिनों में प्रत्येक स्लॉट में 5,000 लोगों और वीकेंड (सप्ताहंत) पर 7,500 लोगों की बुकिंग होगी। टिकट पर बुकिंग https://visit.rashtrapatibhavan.gov.in/visit/amrit-udyan/rE पर की जा सकती है।

पैदल आने वाले लोग राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर-12 के पास काउंटर की सुविधा या स्वयं सेवा कियोस्क पर अपना पंजीकरण कराना होगा। एंट्री नॉर्थ एवेन्यू के पास राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर-35 से मिलेगी। सुविधा के लिए केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन से गेट नंबर-35 तक शटल बस सेवा सुबह 9:30 बजे से शाम 5:00 बजे के बीच हर 30 मिनट के अंतराल पर उपलब्ध रहेगी।

क्या ले जा सकते हैं और क्या नहीं?

गार्डन की यात्रा के दौरान मोबाइल फोन की अनुमति है।

आगंतुकों को पर्स, पर्स, हैंड-बैग, बच्चे और छाते, पानी और दूध की बोतलें ले जाने की अनुमति है।

खाने-पीने का सामान/पान/गुटका/सिगरेट/बैकपैक/कैमरा/वीडियो कैमरा गार्डन के अंदर ले जाने की अनुमति नहीं है।

हथियार और गोला-बारूद ले जाना सख्त वर्जित है।

एंट्री गेट 35 पर प्रदर्शित सुरक्षा से संबंधित दिशानिर्देश सभी पर्यटकों पर लागू होते हैं।

ऑनलाइन बुकिंग कैसे करें?

आधिकारिक वेबसाइट- ragtrapatisachivalaya.gov.in पर जाएं।

आपकी स्क्रीन पर एक होम पेज दिखाई देगा और आपको अमृत उद्यान विजिट का चयन करना होगा।

इसके बाद जरूरी जानकारी जैसे नाम, यात्रा की तारीख और अन्य जानकारी भरें।

अपना फोटो सबमिट करें और रजिस्टर विकल्प पर टैप करें।

रजिस्ट्रेन की प्रक्रिया निःशुल्क है इसलिए अगले चरण पर जाएं।

इसके बाद साइट से अपना टिकट डाउनलोड करें।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।