Delhi News: गरीब बच्चों के लिए भोजन मुहैया कराने की एक पहल
संस्था साल में कई कार्यक्रम आयोजित करके जरूरतमंदों की मदद करती है। संस्थापक और डायरेक्टर इमरान खान का कहना है कि अगर हम सभी जरूरतमंद बच्चों के लिए भोजन उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी लेते हैं तो एक समय ऐसा आएगा जब हमारे देश का कोई भी बच्चा भूखा नहीं रहेगा।
By Prateek KumarEdited By: Updated: Mon, 13 Jun 2022 10:06 PM (IST)
नई दिल्ली [राहुल चौहान]। गरीब बच्चों को भोजन मुहैया कराने के लिए दिल्ली स्थित एक वेब डिजाइन कंपनी, "सीएसएस फाउंडर"ने एक नेक पहल शुरू की है। सीएसएस फाउंडर के संस्थापक का लक्ष्य अगले दो साल के लिए पहले से तय कर लिया है।
संस्था साल में कई कार्यक्रम आयोजित करके जरूरतमंदों की मदद करती है। टीम हर वीकेंड में गरीब बच्चों को खुशी बांटने के लिए निकलती है। संस्था के संस्थापक और डायरेक्टर इमरान खान का कहना है कि अगर हम सभी जरूरतमंद बच्चों के लिए भोजन उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी लेते हैं, तो एक समय ऐसा आएगा जब हमारे देश का कोई भी बच्चा भूखा नहीं रहेगा।
संस्था का मानना है कि हर कंपनी या बिज़नेस उपक्रम/संगठन की सामाजिक जिम्मेदारी भी होती है। सबको सामाजिक कार्यों में निवेश अवश्य करना चाहिए। सामूहिक रूप से अगर कंपनियां नेक काम के लिए मार्केटिंग बजट का लगभग 5-10% निवेश करेंगे तो समाज में बदलाव आएगा। यह दूसरे लोगों को भी प्रोत्साहन में मदद करेगा। वे वर्ष 2016 से गरीब बच्चों के लिए मुफ्त भोजन की अपनी मुहिम चला रहे हैं। कंपनी ने कोरोना संकट काल में भी जरूरतमंदों की काफी मदद की थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।