Move to Jagran APP

दिल्‍ली में आनंद विहार बनेगा देश का सबसे साफ स्टेशन, रेल मंत्रालय की पहल

हाल ही में जारी स्वच्छता सर्वे रिपोर्ट में यह पांचवें पायदान पर रहा है। इसके अतिरिक्त दिल्ली का कोई भी रेलवे स्टेशन टॉप 20 स्टेशनों की सूची में नहीं है।

By Ramesh MishraEdited By: Updated: Wed, 31 May 2017 03:45 PM (IST)
दिल्‍ली में आनंद विहार बनेगा देश का सबसे साफ स्टेशन, रेल मंत्रालय की पहल

नई दिल्ली [ जेएनएन ] । आनंद विहार टर्मिनल को छोड़कर दिल्ली का कोई भी रेलवे स्टेशन स्वच्छता मानक पर खरा नहीं उतरा है। रेल प्रशासन अब स्थिति को सुधारना चाहता है। नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली व हजरत निजामुद्दीन सहित अन्य स्टेशनों की जहां स्वच्छता रैैंकिंग सुधारने पर जोर होगा।

वहीं, आनंद विहार टर्मिनल को देश का सबसे साफ सुथरा रेलवे स्टेशन स्टेशन बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही इस स्टेशन पर यात्री सुविधाएं भी बढ़ाई जाएगी। बुजुर्गों, बीमार लोगों व दिव्यांग यात्रियों की सुविधा के लिए गोल्फ कार्ट सेवा शुरू की जाएगी। स्टेशन पर 800 किलोवाट का सोलर पैनल भी लगाया जाएगा।  

उल्लेखनीय है कि हाल ही में जारी स्वच्छता सर्वे रिपोर्ट में यह पांचवें पायदान पर रहा है। इसके अतिरिक्त दिल्ली का कोई भी रेलवे स्टेशन टॉप 20 स्टेशनों की सूची में नहीं है।

बता दें कि उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आरके कुलश्रेष्ठ मंगलवार शाम को आनंद विहार टर्मिनल रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया था। उन्होंने रेलवे अधिकारियों को आनंद विहार टर्मिनल पर सफाई व्यवस्था को और बेहतर करने का निर्देश दिया जिससे कि आने वाले समय में यह देश का सबसे साफ स्टेशन बन सके।

महाप्रबंधक ने स्टेशन पर पेयजल की उपलब्धता, प्रतीक्षालय व प्लेटफॉर्म पर बैठने के प्रबंध, पंखे, रोशनी व अन्य जरूरी प्रबंधों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को स्टेशन परिसर में स्थित खानपान स्टॉल की नियमित जांच करने को कहा जिससे कि यात्रियों को गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध हो सके।

उन्होंने सीसीटीवी निगरानी केंद्र का भी निरीक्षण किया और खराब सीसीटीवी कैमरे ठीक करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा को लेकर किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

यात्रियों को किसी तरह की असुविधा नहीं हो इसके लिए स्टेशन परिसर में पर्याप्त संख्या में संकेतक भी लगाने को कहा गया है। इस मौके पर दिल्ली के मंडल रेल प्रबंधक आरएन सिंह सहित अन्य रेल अधिकारी मौजूद थे।


 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।