यातायात की सुगमता अहम, दोबारा अतिक्रमण हुआ तो पुलिस जिम्मेदार: एलजी
अनिल बैजल ने कहा कि अतिक्रमण मुक्त किसी भी स्थान पर अगर दोबारा अतिक्रमण हुआ तो उसके लिए स्थानीय पुलिस जिम्मेदार होगी।
नई दिल्ली [जेएनएन]। राजधानी में अतिक्रमण की समस्या के मद्देनजर उपराज्यपाल अनिल बैजल ने पुलिस को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण मुक्त किसी भी स्थान पर अगर दोबारा अतिक्रमण हुआ तो उसके लिए स्थानीय पुलिस जिम्मेदार होगी।
बैजल शुक्रवार को पांच पायलट कॉरिडोर अरविंदो मार्ग, मथुरा रोड, सावित्री फ्लाईओवर, धौला कुआं और सरदार पटेल मार्ग पर सुगम यातायात के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक ले रहे थे। बैठक में मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, डीडीए, अध्यक्ष नई दिल्ली नगर पालिका परिषद, आयुक्त दक्षिणी दिल्ली नगर निगम, विशेषायुक्त (यातायात) दिल्ली पुलिस, विशेष सचिव शहरी विकास और संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
एलजी को दी गई जानकारी
अरविंदो मार्ग के संबंध में एलजी को बताया गया कि शहीद जीत सिंह मार्ग की ओर जाने वाली स्लिप रोड का काम पूरा हो गया है। लोक निर्माण विभाग की स्वीकृत योजना के अनुसार अंधेरिया मोड़ के अन्य कार्य प्रगति पर हैं। अंधेरिया मोड़ पर स्थित तिकोना पार्क को छोटा कर महिपालपुर-महरौली रोड टी प्वाइंट की ओर जाने के लिए लेफ्ट टर्न बना दिया गया है। ट्रैफिक सिग्नल को शिफ्ट कर कहीं अन्य जगह पर लगाने का कार्य 31 मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। यह भी बताया गया कि अधचीनी टी-प्वाइंट के पास और अरविंदो मार्ग पर अतिरिक्त पार्किंग स्थान बनाया जाएगा। इन दोनों स्थानों पर दक्षिणी निगम द्वारा पार्किंग बनाई जाएगी।
दोबारा अतिक्रमण न हो
एलजी को यह भी बताया गया कि युसूफ सराय में मंदिर वाली गली (गौतम नगर कट के पास) की जगह पर लिफ्ट युक्त फुट ओवरब्रिज बनाने के लिए जगह चिह्नित कर ली गई है। इसके लिए निविदा अवार्ड कर दी गई है, यह काम आगामी अगस्त तक पूरा हो जाएगा। एलजी ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे सुनिश्चित करें कि उन जगहों पर दोबारा अतिक्रमण न हो। उन्होंने जोर देकर कहा कि स्थानीय पुलिस/थाना इसके लिए उत्तरदायी होगा। उन्होंने तीनों निगमों को सलाह दी कि वे व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के लिए लाइसेंस मानदंडों की पुन: समीक्षा करें ताकि उन्हें पर्याप्त पार्किंग की उपलब्धता के साथ जोड़ा जा सके।
दीर्घावधि समाधान निकालें
एलजी को मथुरा रोड पर काम की प्रगति के बारे में सूचित किया गया। दक्षिणी निगम ने उन्हें अमीर खुसरो पार्क के पास 88 कारों की क्षमता की पार्किंग के लिए संभाव्यता रिपोर्ट के बारे में बताया। साथ ही आली गांव में फुट ओवरब्रिज तीन माह में बना दिया जाएगा। एलजी ने निर्देश दिया कि नई दिल्ली नगर पालिका परिषद सरदार पटेल मार्ग के सभी जंक्शनों के लिए उचित योजना सुनिश्चित करने के लिए एनएचएआइ के साथ समन्वय कर दीर्घावधि समाधान खोजे।
इन पर शीघ्र की काम किया जाएगा
इसके अलावा एलजी को बताया गया कि छह नए कॉरिडोर, जो महरौली बदरपुर रोड, (लाडो सराय रेड लाइट से, पुल प्रह्लादपुर अंडरपास तक), न्यू रोहतक रोड (ईदगाह क्रांसिग से कमाल टी प्वाइंट तक), पटेल रोड (पूसा से मोती नगर चौक तक), आउटर रिंग रोड (हनुमान सेतु से चंदगी राम अखाड़ा तक), शहीद जगत नारायण मार्ग (नेताजी सुभाष प्लेस से मधुबन चौक तक) और विकास मार्ग (आइटीओ चुंगी से कड़कड़ी मोड़ तक) हैं, यातायात की सुगमता के लिए टास्क फोर्स द्वारा चिह्नित कर दिए गए हैं और इन पर शीघ्र की काम किया जाएगा। एलजी ने नई दिल्ली तथा पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन तक पहुंचने वाले मार्गों पर यातायात की सुगमता की भी समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि उन मार्गों का सर्वेक्षण/अध्ययन किया जाए और यातायात की सुगमता के लिए समाधान ढूंढे जाएं।
यह भी पढ़ें: कृषि प्रधान देश में किसान का खुदकुशी करना दुर्भाग्यपूर्ण, ठोस कदम उठाने पड़ेंगे: अन्ना