Move to Jagran APP

Ankit Gujjar Murder: वायरल वीडियो में कैदी का दावा, अंकित गुज्जर की हत्या उसके सामने हुई

वीडियो में नजर आने वाला शख्स खुद को कैदी बता रहा है तथा उसका दावा है कि जेल संख्या तीन में हुई अंकित की हत्या का वह चश्मदीद है। मास्क पहना हुआ शख्स वायरल हुए वीडियो में कह रहा है कि उसका नाम अरुण नागर है।

By Prateek KumarEdited By: Updated: Wed, 11 Aug 2021 10:04 PM (IST)
Hero Image
अंकित गुज्जर की हत्या मामले में एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।
नई दिल्ली [गौतम मिश्रा]। अंकित गुज्जर की हत्या मामले में एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में नजर आने वाला शख्स खुद को कैदी बता रहा है तथा उसका दावा है कि जेल संख्या तीन में हुई अंकित की हत्या का वह चश्मदीद है। मास्क पहना हुआ शख्स वायरल हुए वीडियो में कह रहा है कि उसका नाम अरुण नागर है। अरुण नागर के अनुसार घटना के दौरान वह भी जेल संख्या तीन में बंद था। अंकित के सेल के सामने ही उसका भी सेल था। घटना के बाद जेल प्रशासन ने उसे मंडोली जेल स्थानांतरित कर दिया है।

जेलकर्मियों ने दी है जान से मारने की धमकी

अरुण ने दावा किया है कि घटना के बाद से उसे भी जेलकर्मियों की ओर से जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इसके साथ ही वह डेढ़ लाख रुपये जेलकर्मियों को रिश्वत देने की बात कह रहा है। जेल महानिदेशक संदीप गोयल का कहना है कि वीडियो के बारे में जानकारी मिली है। इसकी सत्यता जांची जा रही है। हालांकि, घटना के दौरान जो भी चश्मदीद थे, उनका बयान लिया जा रहा है और उस आधार पर कार्रवाई हो रही है। अगर यह वीडियो अरुण नागर का ही है तो इस बात की पड़ताल की जाएगी कि उसके पास मोबाइल कहां से पहुंचा और इंटरनेट पर वीडियो वायरल कैसे किया गया।

वीडियो बनने से सकते में हैं जेल प्रशासन

उधर जेल में तमाम बंदिशों के बावजूद एक कैदी द्वारा मोबाइल पर वीडियो बना लेने की घटना से जेल प्रशासन सकते में है। एक कैदी ने न सिर्फ वीडियो बनाई बल्कि उसे इंटरनेट मीडिया पर भी डाला, इससे स्पष्ट है कि जेल में कैदी मोबाइल के साथ साथ इंटरनेट का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। यह पहली घटना नहीं है, जब कैदी जेल में वीडियो बनाकर उसे इंटरनेट पर वायरल कर रहे हैं। उधर अंकित गुज्जर हत्या मामले में हरिनगर थाना पुलिस की तहकीकात चल रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है इस मामले में अभी आरोपितों से पूछताछ चल रही है। जरूरत पड़ी तो सभी को रिमांड पर भी लिया जा सकता है, लेकिन अभी इसकी नौबत नहीं आई है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।