Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

LG और आतिशी सरकार के बीच एक और विवाद, दिल्ली के मंत्रियों को नहीं मिला इस समारोह का न्योता

दिल्ली में एलजी और आतिशी सरकार के बीच विवाद काफी पुराना है। वहीं सीएम आतिशी के शपथ लेने के बाद भी एलजी कार्यालय और दिल्ली सरकार के बीच विवाद नहीं थमा है। दरअसल दिल्ली हाईकोर्ट के नवनियुक्त चीफ जस्टिस का शपथ ग्रहण समारोह राज भवन में होना है लेकिन इसमें दिल्ली के कैबिनेट मंत्रियों को आमंत्रित नहीं किया गया है।

By Jagran News Edited By: Sonu Suman Updated: Sun, 29 Sep 2024 03:58 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली के मंत्रियों को हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के शपथ ग्रहण समारोह का नहीं मिला न्योता।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली में एलजी और सरकार के बीच विवाद काफी पुराना है। वहीं सीएम आतिशी के शपथ लेने के बाद भी एलजी कार्यालय और दिल्ली सरकार के बीच विवाद नहीं थमा है। दरअसल, दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस का शपथ ग्रहण समारोह राज भवन में होना है, लेकिन इसमें दिल्ली के कैबिनेट मंत्रियों को आमंत्रित नहीं किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, समारोह में शामिल होने के लिए सिर्फ सीएम आतिशी को ही निमंत्रण भेजा गया है। जबकि कैबिनेट मंत्रियों को इग्नोर किया गया है। अभी तक ऐसा होता आया है कि चीफ जस्टिस के शपथ ग्रहण समारोह में सीएम के साथ-साथ उनके मंत्रियों को भी आमंत्रित किया जाता रहा है।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें