Move to Jagran APP

Delhi News : दक्षिण दिल्ली में एक और लिव इन पार्टनर का मर्डर, अवैध संबंध के शक पर ब्वॉयफ्रेंड ने मार डाला

दक्षिण दिल्ली के सरिता विहार इलाके में एक युवक ने अपनी लिव इन पार्टनर की हत्या कर दी। आरोप है कि वह अपनी गर्लफ्रेंड के चरित्र पर शक करता था। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

By Jagran NewsEdited By: JP YadavUpdated: Sat, 19 Nov 2022 04:40 PM (IST)
Hero Image
पुलिस ने आरोपित राहुल को गिरफ्तार कर लिया है।
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली में श्रद्धा वालकर हत्याकांड की जारी है, इस बीच एक और युवक द्वारा अपनी लिव इन  पार्टनर की हत्या करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक, दक्षिणी पूर्वी जिले के सरिता विहार इलाके में एक युवक ने अपने लिव पार्टनर की गला घोंटकर हत्या कर दी। वहीं, परिजनों की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू कर दी। 

वहीं, दिल्ली पुलिस की शुरुआती जांच में अहम खुलासा हुआ है कि आरोपित युवक को युवती की किसी अन्य से दोस्ती होने का शक था। फिलहाल पुलिस ने आरोपित राहुल को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है।

वहीं, मृतका की पहचान गुड्डी के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पुलिस को 11 नवंबर को मदनपुर खादर स्थित एक इमारत के चौथे तल पर स्थित एक फ्लैट में युवती के बेहोश होने की सूचना मिली। अस्पताल में चिकित्सकों ने जांच के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने युवती शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

गला घोंट मारा गया युवती को

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या की बात सामने आई। इसके बाद सरिता विहार थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि गुड्डी उस फ्लैट में राहुल नाम के युवक के साथ लिव इन रिलेशनशिप के तहत रहती थी। पुलिस ने बुधवार सुबह उसे दबोच लिया। पूछताछ में आरोपित ने हत्या की बात कबूल कर ली। 

यहां पर बता दें कि दिल्ली के छतरपुर इलाके में 11 मई, 2022 को आफताब अमीन पूनावाला अपने गर्लफ्रेंड श्रद्धा वालकर की गला दबाकर हत्या कर दी थी। यह मामला अब देश भर में चर्चा में है, क्योंकि हत्यारोपित ने श्रद्धा के शरीर के 35 टुकड़े किए थे और इसके बाद रेफ्रीजरेटर में रख दिए। इसके बाद तकरीबन पखवाड़े भर तक वह इन टुकड़ों को महरौली के जंगलों में फेंकता है। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।