Move to Jagran APP

यूपीः ग्रेटर नोएडा में एक साल में एंटी रोमियो स्क्वायड ने 173 मनचलों पर कसी नकेल

जिले में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई एंटी रोमियो स्क्वाड ने जारचा के एनटीपीसी क्षेत्र में की है।

By JP YadavEdited By: Updated: Fri, 23 Mar 2018 12:57 PM (IST)
Hero Image
यूपीः ग्रेटर नोएडा में एक साल में एंटी रोमियो स्क्वायड ने 173 मनचलों पर कसी नकेल

नोएडा (प्रवीण विक्रम सिंह)। प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद गठित एंटी रोमियो स्क्वाड का असर ग्रेटर नोएडा के देहात क्षेत्र में दिखने लगा है। एंटी रोमियो स्क्वाड की ग्रेटर नोएडा में वर्तमान में कुल 13 टीमें व नोएडा में नौ टीमें काम कर रही हैं। दोनों टीमों में कुल 48 महिला पुलिसकर्मी व 31 पुरुष पुलिसकर्मी शामिल हैं। ग्रेटर नोएडा में छेड़छाड़ के आरोप में 124 मनचलों के खिलाफ कार्रवाई की गई, जबकि नोएडा में 49 मनचलों पर पुलिस ने नकेल कसी। एंटी रोमियो स्क्वाड विशेष रूप से कॉलेज, स्कूल व बाजार के आसपास तैनात किया गया है। मुख्य रूप से स्कूल, कॉलेज की छुट्टी के दौरान गेट के बाहर व आसपास सिविल ड्रेस में एंटी रोमियो स्क्वाड के सदस्य मौजूद रहते हैं। यह स्क्वाड पूरे दिन, सप्ताह व महीने की कार्रवाई को लिखित रूप से सीओ कार्यालय में भेजता है। इसके बाद एसपी व एसएसपी को की गई कार्रवाई से अवगत कराया जाता है।

योगी सरकार के गठन के बाद एंटी रोमियो स्क्वाड का गठन पिछले साल हुआ था। स्क्वाड का गठन हुए लगभग एक साल हो चुका है। योगी सरकार की प्रभावी योजना में शामिल एंटी रोमियो स्क्वाड का शुरुआती दौर में पुलिस द्वारा गलत प्रयोग किया गया था। अपनी मर्जी से पार्क या सार्वजनिक स्थल पर बैठे प्रेमी जोड़ों को पुलिस ने परेशान किया था, लेकिन जब यह बात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंची तो पुलिसकर्मियों की प्रत्येक जिले में काउंसिलिंग की गई और आलाधिकारियों द्वारा उनको एंटी रोमियो स्क्वाड के कार्य योजना के बारे में बताया गया।

छेड़छाड़ के आरोपी को किया जिला बदर

जिले में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई एंटी रोमियो स्क्वाड ने जारचा के एनटीपीसी क्षेत्र में की है। एनटीपीसी में रहने वाली मेडिकल की छात्रा को मनचला मनोज वशिष्ठ परेशान करता था। परेशान होकर छात्रा ने आत्महत्या करने की धमकी दी थी। मामला एंटी रोमियो स्क्वायड के संज्ञान में पहुंचा तो आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ जिला प्रशासन ने जिला बदर की कार्रवाई की है।

जिले में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई एंटी रोमियो स्क्वाड ने जारचा के एनटीपीसी क्षेत्र में की है। एनटीपीसी में रहने वाली मेडिकल की छात्रा को मनचला मनोज वशिष्ठ परेशान करता था। परेशान होकर छात्रा ने आत्महत्या करने की धमकी दी थी। मामला एंटी रोमियो स्क्वायड के संज्ञान में पहुंचा तो आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ जिला प्रशासन ने जिला बदर की कार्रवाई की है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।