Move to Jagran APP

Air Pollution: दिल्ली में घुटने लगा दम, जहरीली हवा से सांसों पर खतरा; इन इलाकों में 400 के पार पहुंचा AQI

Delhi AQI राजधानी दिल्ली में जहरीली हवा के चलते लोगों का दम घुटने लगा है। अब काफी लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी है। वहीं दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार पहुंच चुका है। यह बहुत गंभीर श्रेणी में माना जाता है। लेकिन अभी तो स्मॉग बढ़ने से दिल्ली की हालत और ज्यादा खराब हो जाएगी। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

By Jagran News Edited By: Kapil Kumar Updated: Wed, 06 Nov 2024 09:40 AM (IST)
Hero Image
दिल्ली में 13 में से ज्यादातर हॉट स्पाट पर एक्यूआई 400 पार यानी गंभीर श्रेणी में रहा। फाइल फोटो
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। Delhi Air Pollution दिल्ली का वायु प्रदूषण बुधवार को लगातार चौथे दिन भी गंभीर श्रेणी के करीब रहा। हालांकि, समग्र रूप से देखा जाए तो यह बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया।

आज यानी बुधवार का AQI

वजीरपुर 421
बवाना 409
न्यू मोती बाग 378
एनएसआईटी 444
आनंद विहार
वहीं, मंगलवार को तीसरे दिन भी दिल्ली में बहुत स्थिति देखी गई थी। इस मौसम में पड़े पहले कोहरे की मार के बीच एक्यूआइ 373 रहा। चिंताजनक बात यह रही की 13 में से ज्यादातर हॉट स्पाट पर एक्यूआई 400 पार यानी गंभीर श्रेणी में रहा।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को राजधानी का एक्यूआइ 373 रहा। एक दिन पहले सोमवार को 381 और रविवार को यह 382 था। शहर भर के आठ स्टेशनों पर दोपहर एक बजे से वायु प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी (एक्यूआइ 400 से ऊपर) तक पहुंच गया था। ये स्थान थे आनंद विहार, अशोक विहार, बवाना, मुंडका, न्यू मोती नगर, जहांगीरपुरी, वजीरपुर और विवेक विहार।

वहीं, मंगलवार को देश में झुंझुनूं की वायु गुणवत्ता सर्वाधिक खराब थी, जहां का एक्यूआइ (Delhi Air Quality) 376 था। दूसरे नंबर पर दिल्ली रही। सीपीसीबी के अनुसार मंगलवार को दिल्ली में प्रमुख प्रदूषक पीएम 2.5 और पीएम 10 थे।

डिसिजन सपोर्ट सिस्टम, आईआइटीएम पुणे के अनुसार मंगलवार को दिल्ली के प्रदूषण में वाहनों के उत्सर्जन का सबसे बड़ा योगदान था, जो लगभग 10.7 प्रतिशत था। यह अनुमान लगाया गया है कि अगले दो दिनों में दिल्ली के प्रदूषण में वाहनों का उत्सर्जन सबसे अधिक रहेगा, जिसकी हिस्सेदारी लगभग 13 प्रतिशत होगी। परिवहन के अलावा दिल्ली के प्रदूषण में अन्य कारकों में पराली का धुआं भी शामिल है।

आंकड़ों से पता चलता है कि सोमवार को पंजाब में पराली जलाने की 263, हरियाणा में 13 और उत्तर प्रदेश में 84 घटनाएं दर्ज की गईं हैं। क्या कहते हैं विशेषज्ञ: काउंसिल आन एनर्जी, एनवायरनमेंट एंड वाटर (सीईईडब्ल्यू) के सीनियर प्रोग्राम लीड अभिषेक कर कहते हैं कि पंजाब और हरियाणा जैसे दिल्ली की तरफ हवा के बहाव वाले राज्यों में पराली जलाने के मामलों में बढ़ोतरी के कारण आने वाले दिनों में वायु गुणवत्ता की समस्या बनी रहेगी।

एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम के अनुसार अगले सात दिनों के लिए एक्यूआइ लगातार 350 से ऊपर रहने का अनुमान है। कभी-कभी ये 400 के भी पार कर जाएगा। इसलिए अधिकारियों को उन राज्यों में पराली जलाने पर कड़ाई से रोक लगानी चाहिए। इसके अलावा अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि परिवहन और धूल से होने वाले उत्सर्जन को रोकने के लिए ग्रेप के तहत निर्धारित उपायों को सख्ती से लागू किया जाए।

कोहरे से घटी दृश्यता, 800 मीटर तक रहा स्तर

मंगलवार को मौसम का पहला कोहरा देखने को मिला। आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल 2023 में पहला हल्का कोहरा 31 अक्टूबर को हुआ था, जबकि 2022 में यह 12 अक्टूबर को दिखा था। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि हवा की गति, नमी, कम तापमान और प्रदूषक कारक सतह के पास कोहरे के निर्माण में योगदान करते हैं। जब प्रदूषण का स्तर पहले से ही अधिक होता है, तो यह कोहरा ‘स्माग’ बन जाता है। प्रदूषक तत्व नमी के साथ मिलकर दृश्यता को कम कर देते हैं।

यह भी पढ़ें- Sharda Sinha: Salman Khan की मूवी में गाने के लिए मिले थे 76 रुपए, छठ महापर्व की पहचान गायिका के अनसुने किस्से

मंगलवार को शांत हवाओं के कारण सफदरजंग में दृश्यता गिरकर 800 मीटर रह गई। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अभी तापमान इसी तरह बना रहेगा। नवंबर के दूसरे सप्ताह के अंत तक इसमें गिरावट की उम्मीद नहीं है। फिर भी सुबह की धुंध की एक परत राजधानी के प्रमुख हिस्सों को कवर कर रही है और ठंडी हवाएं दिल्ली में सुबह-शाम हल्की सर्दी का एहसास करा रही हैं।

यह भी पढ़ें- US Election 2024: ट्रंप-हैरिस में टाई हुआ तो कौन बनेगा राष्ट्रपति? अब तक केवल 2 बार हुआ ऐसा; पढ़ें कैसे होता है फैसला

बता दें कि मंगलवार को अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है। न्यूनतम तापमान भी सामान्य से दो डिग्री 17.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। हवा में नमी का स्तर 67 से 94 प्रतिशत के बीच रहा। मौसम विभाग ने बुधवार को सुबह हल्का कोहरा, रात के समय धुंध और दिन में आसमान साफ रहने का अनुमान लगाया है। अधिकतम- न्यूनतम तापमान क्रमश: 33 और 17 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।

एनसीआर का एक्यूआई

दिल्ली 373
फरीदाबाद 261
गाजियाबाद 268
ग्रेटर नोएडा 291
नोएडा 265
गुरुग्राम 298

शाम पांच बजे की हवा की गुणवक्ता

आनंद विहार 438
वजीरपुर 426
बवाना 415
न्यू मोती बाग 416
एनएसआईटी 414
द्वारका
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।