कहीं आप दीवाली पर गंदगी तो नहीं खा रहे! दिल्ली में मिठाइयों में मिलीं हजारों मक्खियां, Video वायरल
सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो पर तुरंत कमेंट्स की झड़ी लगा दी। लगभग अधिकतर यूजर्स ने इसे गंदा बताया और दूसरों से इस दिवाली मिठाई न खरीदने का आग्रह किया। एक यूजर ने चेतावनी दी दिवाली पर मिठाई खाना मौत को दावत देने जैसा है। घर की बनी मिठाई खाओ और बांटो। एक अन्य ने त्योहारी मिठाइयों से पूरी तरह परहेज करने का सुझाव दिया।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक वायरल वीडियो में दीवाली की मिठाइयों के साथ चीनी की चाशनी में हजारों मक्खियां देखी गईं। इस वीडियो ने यूजर्स को दीवाली पर बन रही मिठाईयों की गुणवत्ता को लेकर चिंता में डाल दिया है। एक शख्स ने एक्स पर एक फुटेज पोस्ट किया, जिसमें गंदे जगह पर हजारों मक्खियों के बीच रसगुल्ले बनाते दिखाया गया। बताया जा रहा है कि कथित तौर पर यह वीडियो पूर्वी दिल्ली के दल्लूपुरा गांव की है।
वीडियो एक जर्जर घर में प्रवेश करने से शुरू होता है। जहां से घर के पिछवाड़े में कई कर्मचारी बड़े बर्तनों में मिठाइयां बना रहे हैं। यहां पर बड़े-बड़े नीले कंटेनर रखे हुए हैं और सफेद रसगुल्लों से भरे टबों को चीनी की चाशनी के साथ खुला छोड़ दिया गया है। जैसे ही कैमरा जूम इन करता है, सैकड़ों मरी हुई मक्खियां टब में तैरती दिखाई पड़ती है। नीले कंटेनरों के आसपास और भी मक्खियां भिनभिना रही हैं। गंदे जगह में मजदूर बिना किसी परेशानी के मिठाई बनाने में जुटे हुए हैं।
हैलो गाइज, दिवाली के रसगुल्ले खा लो...
📍गांव दल्लूपुरा, ईस्ट दिल्ली pic.twitter.com/QDsysFWkhR
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) October 28, 2024
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने किए कई कमेंट्स
सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो पर तुरंत कमेंट्स की झड़ी लगा दी। लगभग अधिकतर यूजर्स ने इसे गंदा बताया और दूसरों से इस दिवाली मिठाई न खरीदने का आग्रह किया। एक यूजर ने चेतावनी दी, "दिवाली पर मिठाई खाना मौत को दावत देने जैसा है। घर की बनी मिठाई खाओ और बांटो।" एक अन्य ने त्योहारी मिठाइयों से पूरी तरह परहेज करने का सुझाव देते हुए कहा, "दिवाली पर हर कन्फेक्शनरी गोदाम में ऐसी ही स्थिति मिलेगी, जहां शुद्धता की कोई गारंटी नहीं है। बेहतर होगा कि दिवाली पर ड्राई फ्रूट्स को बढ़ावा दिया जाए ताकि आपकी और दूसरों की सेहत भी अच्छी रहे।"घर की बनी मिठाईयों को दें प्राथमिकता
एक तीसरे यूजर ने शेयर किया, "यह खतरनाक है, इस दिवाली मिठाई खरीदने से बचना ही सही फैसला होगा।" त्योहार पर जहां मिठाईयां काफी प्रचलित है,ऐसे में इस तरह का वायरल वीडियो स्वच्छता मानकों पर सबकी चिंता बढ़ा दी है। ऐसे छोटे-मोटे दुकानों से बड़े पैमाने पर बनी मिठाइयों के इस्तेमाल से कई तरह की बीमारियां होने का भी खतरा होता है। खाद्य सुरक्षा से जुड़ी संस्थाओं ने उपभोक्ताओं को घर के बने व्यंजनों या सूखे मेवों को प्राथमिकता देने की सलाह दी है।
यह भी पढ़ें- बनारस और अयोध्या की तर्ज पर दिल्ली में होगा भव्य दीपोत्सव, यमुना के वासुदेव घाट पर जलेंगे दो लाख से अधिक दीये
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।