नोएडा में फायरिंग से घायल ज्वैलर दिल्ली के अस्पताल में रेफर, सिर में फंसी है गोली
ज्वैलर नरेश पवार को शुक्रवार तड़के दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घायल ज्वेलर के स्वजन स्वेच्छा से उन्हें दिल्ली के अस्पताल लेकर गए हैं।
By JP YadavEdited By: Updated: Fri, 14 Feb 2020 03:07 PM (IST)
नई दिल्ली/नोएडा [मोहम्मद बिलाल/आशीष धामा]। दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश नोएडा के सेक्टर-11 स्थित मेट्रो अस्पताल में लूटपाट के बाद गोली कांड में घायल भर्ती ज्वैलर नरेश पवार को शुक्रवार तड़के दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घायल ज्वेलर के स्वजन स्वेच्छा से उन्हें दिल्ली के अस्पताल लेकर गए है। वहीं अभी उसके सिर में फंसी गोली भी नहीं निकल सकी है, जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि मरीज के हालात को देखते हुए ऑपरेशन कर गोली निकालने की कोशिश की जाएगी।
मिली जानकारी के मुताबिक, ज्वैलर के करीबी जगदीश ने बताया कि नरेश पवार की सेहत में सुधार नहीं होने व अस्पताल प्रबंधन की ओर से संतुष्ट जवाब नहीं मिलने के चलते उन्हें दिल्ली के मैक्स अस्पताल ले जाया गया है। घायल का परिवार भी दिल्ली के कृष्णा नगर में रहता है। वह अपनी संतुष्टि के लिए दिल्ली ले गए है।
उधर, मेट्रो अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रिबु राज ने बताया कि घायल ज्वैलर को वेंटिलेटर पर रखकर उसका इलाज किया जा रहा था। शुक्रवार सुबह उसका सिटी स्कैन होना था, लेकिन उसके पहले शुक्रवार तड़के ही स्वजनों ने मरीज को दूसरे अस्पताल ले जाने की इच्छा जताई। इसपर उनसे लीगल अगेंस्ट मेडिकल एडवाइस (लामा) पर हस्ताक्षर करते हुए मरीज को दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
यह था मामला
सेक्टर-12 स्थित पी ब्लॉक मार्केट में कमल ज्वेलर्स की दुकान पर बृहस्पतिवार दोपहर हेलमेट लगाए तीन बदमाशों ने लूटपाट का विरोध ज्वेलर नरेश पवार ने किया था, उन्हें बदमाशों ने गोली मार दी थी। गंभीर अवस्था में सेक्टर-11 स्थित मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां डॉक्टरों ने सर्जरी के बाद मरीज को वेंटिलेटर पर रखा। वहीं हादसे के बाद घटना स्थल का निरीक्षण करने के लिए पुलिस के कई आलाधिकारी मौके पर पहुंचे थे। ज्वेलर से दिनदहाड़े हुई इस लूट के बाद शहर के व्यापारियों में रोष है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।