Move to Jagran APP

Delhi: आर्मी चीफ बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका ने किया 'आव्वाहन' कियोस्क का उद्घाटन

कियोस्क में कुछ अन्य उत्पादों के साथ हस्तनिर्मित बिस्तर-चादर कुशन और दुपट्टे पेश करेगा और कियोस्क की आय सीधे युद्ध विधवाओं के लिए जाएगी।

By Mangal YadavEdited By: Updated: Tue, 26 Nov 2019 10:56 AM (IST)
Hero Image
Delhi: आर्मी चीफ बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका ने किया 'आव्वाहन' कियोस्क का उद्घाटन

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। सेना के पत्नियों, बच्चों और सेना कर्मियों के आश्रितों के कल्याण के लिए काम करने वाली नोडल संस्था आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन ने उनके उत्थान की दिशा में एक और पहल की है। अव्वा ने सोमवार को द्वारका सेक्टर 21 मेट्रो स्टेशन पर नए खुले पैसिफिक D21 मॉल में कियोस्क शुरू किया है। इंडियन आर्मी चीफ बिपिन रावत की पत्नी और अव्वा की अध्यक्ष मधुलिका रावत ने पैसिफिक D21 में 'आव्वाहन' कियोस्क का उद्घाटन किया।

इस कियोस्क में कुछ अन्य उत्पादों के साथ हस्तनिर्मित बिस्तर-चादर, कुशन और दुपट्टे पेश करेगा और कियोस्क की आय सीधे युद्ध विधवाओं के लिए जाएगी। पैसिफ़िक D21 जिसे हाल ही में चालू किया गया था, द्वारका-सब सिटी का पहला संगठित मॉल है। मॉल लगभग एक मिलियन लोगों को पूरा करता है इस प्रकार यह कियोस्क को एक बहुत बड़ा ग्राहक आधार प्रदान करने की उम्मीद है, जो इस पहल को अत्यधिक लोकप्रिय बना रहा है। इस पहल में भागीदारी निभाते हुए पैसिफिक मॉल ने कियोस्क के लिए मुफ्त जगह प्रदान की है।

पैसिफिक ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अभिषेक बंसल ने कहा, 'हमें अव्वा द्वारा इस अद्भुत पहल का हिस्सा बनने का सौभाग्य मिला है। अव्वाहन एशिया के सबसे बड़े उप-शहर द्वारका में भारतीय सेना के साथ मिलकर पैसिफिक मॉल की पहली ऐसी पहल है। इसके पहले सफल आर्टिलरी प्रदर्शनी में जनता द्वारा अपार प्रशंसा के बाद हमने युद्ध विधवाओं के लिए राजस्व उत्पन्न करने के लिए एक कियोस्क पैसिफिक मॉल में अव्वा को मुफ्त स्थान देने का निर्णय लिया'।

उन्होंने आगे कहा कि यह न केवल गर्व महसूस करता है, बल्कि हमारे बहादुर सैनिकों के लिए इस तरह के मौके की मेजबानी करना एक सम्मान की बात है। इस अवसर पर मधुलिका रावत ने कहा, 'यह हम सभी के लिए बहुत सम्मान की बात है कि हम अपने बहादुर सैनिकों के परिवारों के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं। यह अव्वा द्वारा एक अद्भुत पहल है और हम भविष्य में इस तरह की और पहल करना चाहते हैं। हमारी पहल में मदद करने के लिए पैसिफिक ग्रुप का भी धन्यवाद करती हूं। राष्ट्र के लिए हमारे सैनिकों के योगदान की तुलना में कुछ भी नहीं है, लेकिन हमें उम्मीद है कि हमारी पहल कुछ हद तक उनके परिवारों का समर्थन करेगी'।

इसके अलावा (अव्वा) आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन, सेना के कर्मियों के जीवनसाथी, बच्चों और आश्रितों के कल्याण के लिए जाना जाता है जो भारतीय सेना के पंच को आकार देते हैं। यह भारत में सबसे बड़े पंजीकृत गैर सरकारी संगठनों में से एक है। अव्वा का उद्देश्य सेना के पत्नियों के समग्र विकास और भलाई और उनके बच्चों सहित युद्ध विधवाओं और अलग-अलग बच्चों का पुनर्वास करना है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।