'भाजपा पिछले 10 साल से...', कैलाश गहलोत के BJP में शामिल होने के बाद केजरीवाल ने लगाए गंभीर आरोप
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को पदाधिकारी सम्मेलन के दौरान दक्षिणी दिल्ली उत्तर पूर्वी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली लोकसभा में मंडल प्रभारियों से हर बूथ जीतने का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा पिछले 10 साल से हमारी पार्टी को तोड़ने में लगी है लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली है।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को पदाधिकारी सम्मेलन के तरह दक्षिणी दिल्ली, उत्तर पूर्वी दिल्ली दिल्ली और पूर्वी दिल्ली लोकसभा में मंडल प्रभारियों से बात कर हर बूथ जीतने का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि भगवान आप के साथ हैं और इस बार भी हम लोग प्रचंड बहुमत के साथ दिल्ली का चुनाव जीतेंगे।
आप सरकार में मंत्री रहे कैलाश गहलाेत द्वारा मंत्री पद के साथ पार्टी छोड़ देने के एक दिन बाद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा वाले अपनी सारी ताकत लगाकर पिछले दस साल से हमारी पार्टी तोड़ने में लगे हैं। मगर उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी है। इसके साथ ही केजरीवाल ने फिर दोहराया कि उनकी पत्नी, बच्चे, उनके चाचा, ताऊ या कोई भी रिश्तेदार चुनाव नहीं लड़ने वाला है। उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है। उन्होंने कहा कि टिकट उसे मिलेगा जो हर तरह से उनकी कसौटी पर खरा उतरेगा।
'यह समझें कि 70 की 70 सीटों पर केजरीवाल लड़ रहा'
केजरीवाल ने कहा कि मैं जब जेल से आया था, बहुत लोगों ने कहा था कि अपनी पत्नी को सीएम बनवा दो। मगर मैंने उसे नहीं माना, मैंने कहा कि मैं यहां पर भाई-भतीजावाद करने के लिए नहीं आया हूं। केजरीवल ने साफ किया कि जिसको भी टिकट दूंगा, बहुत सोच समझकर कर दूंगा। इसलिए जिसको जो जिम्मेदारी मिले, वह उसे पूरा करे। उन्होंने कहा कि पार्टी के हर व्यक्ति को यह समझना पडे़गा कि 70 की 70 सीटों पर केजरीवाल लड़ रहा है।भगवान ने अपना सुदर्शन चक्र चलाया और हम जीत गए: केजरीवाल
इसके साथ ही केजरीवाल ने महापाैर चुनाव का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि महापौर चुनाव में भगवान ने हमें यह संकेत दे दिया है कि वह हमारे साथ हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा वाले पूरे आत्मविश्वास में थे कि पैसा और पावर से हमारे पार्षदों को तोड़कर महापौर का चुनाव जीत लेंगे, लेकिन भगवान ने अपना सुदर्शन चक्र चलाया और हम जीत गए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।