11300 Cr PNB Scam: अब फराह खान के पति के जरिये केजरीवाल ने किया मोदी पर हमला
केजरीवाल के रिट्वीट में लिखा है- 'मैं बेहद उत्साहित हूं...'उद्योगपति कल्याण सेस' के लिए और इंतजार नहीं कर सकता।'
नई दिल्ली (जेएनएन)। देश के दूसरे सबसे बड़े पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में 11000 करोड़ रुपये से अधिक के घोटाले पर सियासत जारी है। विपक्ष के हमलों के बीच दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी हमला तेज कर दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत AAP का तकरीबन हर नेता-मंत्री मुंबई स्थित पीएनबी शाखा में घोटाले को लेकर केंद्र सरकार पर कटाक्ष करने से नहीं चूक रहा है।
आम आदमी पार्टी मुखिया अरविंद केजरीवाल ने लगातार दूसरे दिन भाजपा सरकार पर कटाक्ष किया है। केजरीवाल ने शुक्रवार को बॉलीवुड की मशहूर डांस डायरेक्टर और फिल्म डायरेक्टर फराह खान के पति शिरीष कुंदर के ट्वीट को रिट्वीट करके मोदी सरकार पर हमला बोला है। केजरीवाल के रिट्वीट में लिखा है- 'मैं बेहद उत्साहित हूं...'उद्योगपति कल्याण सेस' के लिए और इंतजार नहीं कर सकता।'
इसे मोदी सरकार पर कटाक्ष के तौर पर माना जा रहा है। हैरानी की बात है कि अरविंद केजरीवाल सीधे पीएम मोदी का नाम न लेकर प्रतिमानों और भाजपा के बहाने हमला बोल रहे हैं। बृहस्पतिवार को भी पीएनबी घोटाले के मुद्दे पर ट्वीट में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था- 'क्या ये संभव है कि विजय माल्या या नीरव मोदी (वह) भारतीय जनता सरकार की मिलीभगत के बगैर देश से बाहर चले जाएं।' इसमें भी उन्होंने मोदी का नाम नहीं लिया था।
वहीं, अरबपति हीरा व्यापारी नीरव मोदी द्वारा 1.8 अरब डॉलर के घोटाले का बुधवार को खुलासा होने के बाद बृहस्पतिवार को AAP ने केंद्र सरकार पर करारा हमला करते हुए कि सरकार ने इस मामले में पहले ही हुई शिकायत को अनदेखा किया था। पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा ललित मोदी, विजय माल्या और नीरव मोदी जैसे बड़े उद्योगपतियों व जालसाजों को लाभ पहुंचा रही है और भाजपा के नेता इनके घोटालों में शामिल हैं।
वहीं, आप नेता संजय सिंह ने पत्रकार वार्ता में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार का समर्थन कर रहे हैं। राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा था कि यह बहुत गंभीर मुद्दा है और केंद्र को इस पर जवाब देना चाहिए।
AAP के एक अन्य नेता राघव चड्ढा ने कहा था कि हरिप्रसाद नाम के एक व्हिसिलब्लोवर ने नीरव मोदी के बैंक घोटाले की जानकारी देते हुए 26 जुलाई 2016 को प्रधानमंत्री कार्यालय को एक पत्र लिखा लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि शिकायत दर्ज होने और पीएनबी द्वारा केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को उसके घोटाले के बारे में पत्र भेजे जाने के बाबजूद नीरव जनवरी में प्रधानमंत्री की दावोस यात्रा के दौरान उनके प्रतिनिधिमंडल में शामिल था।
यहां पर बता दें कि देश के सबसे बड़े बैंकिंग फ्रॉड से पर्दा उठा जब पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने स्टॉक एक्सचेंज को मुंबई ब्रांच में हुए 177.17 करोड़ डॉलर (करीब 11000 करोड़ रुपए) के फर्जी लेन देन की जानकारी दी। इस खबर के बाद जहां वित्त मंत्रालय में हड़कंप मच गया वहीं दूसरी ओर अन्य सरकारी बैंकों पर भी इसकी आंच आने की आशंका गहराने लगी है।
यह भी पढ़ेंः अंबानी ने AAP सांसद पर किया 5000 करोड़ का दावा, जवाब मिला- बंदर घुड़की नहीं चलेगी
यह भी पढ़ेंः 11300 Cr Scam: नाम न लेकर भी केजरीवाल ने घोटाले के बहाने मोदी पर किया बड़ा हमला