'दिल्ली में 5.30 लाख बुजुर्गों की पेंशन फिर से शुरू, हर महीने मिलेंगे 2500 रुपये', केजरीवाल ने की घोषणा
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के 5.30 लाख बुजुर्गों के लिए बड़ी घोषणा की। दिल्ली चुनाव से पहले उन्होंने राजधानी के 80 हजार नए बुजुर्गों को पेंशन योजना में शामिल किया। इससे अब 5 लाख 30 हजार बुजुर्गों को पेंशन का लाभ मिल सकेगा। इस योजना को लागू कर दिया गया है और पोर्टल पर भी आवेदन आने शुरू हो गए।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव से पहले बुजुर्गों के लिए बड़ी घोषणा की है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के बुजुर्गों की पेंशन फिर से शुरू कर दी गई है। उन्होंने घोषणा की कि 60 से 69 साल के बुजुर्गों को हर महीने 2000 रुपये और 70 से ऊपर के बुजुर्गों के लिए 2500 रुपये हर महीने पेंशन के रूप में मिलेगी।
केजरीवाल ने कहा कि 80 हजार नए बुजुर्ग इस योजना में जोड़े जा रहे हैं। इससे अब दिल्ली के 5.30 लाख बुजुर्गों को पेंशन मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों का आशीर्वाद हमें मिलेगा तो हमारा राजस्व भी बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि देश में दिल्ली के बुजुर्गों को सबसे ज्यादा पेंशन मिल रहा है। इसे कैबिनेट ने भी पास कर दिया था और इस योजना को लागू कर दिया गया है।
पहले सिर्फ एक हजार रुपये मिलती थी पेंशन: केजरीवाल
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आने से पहले दिल्ली में भी बुजुर्गों को एक हजार प्रति माह ही पेंशन थी, हमारी सरकार ने इसे दोगुना किया है। मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि जिन लोगों के बारे में किसी ने नहीं सोचा, इनके बारे में अरविंद केजरीवाल जी ने सोचा। केजरीवाल ने एक लाख लोगों को तीर्थ यात्रा कराई है। भाजपा को यह पसंद नहीं आ रहा था कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली के लोगों के लिए काम किया जा रहा था। इसलिए अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया।बीजेपी की डबल इंजन सरकार में मिल रही कम पेंशन: केजरीवाल
केजरीवाल ने अन्य राज्यों में बुजुर्गों को मिल रही पेंशन का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जहां बीजेपी की डबल इंजन की सरकार है, वहां बुजुर्गों को कम पेंशन मिल रही है, जबकि हमारी सरकार बुजुर्गों को सबसे ज्यादा पेंशन दे रही है। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों की पेंशन नहीं रोकनी चाहिए। जब मैं जेल में था तो इन लोगों ने इनकी पेंशन रोक दी थी। इससे उन्हें इनका आशीर्वाद नहीं मिल सकेगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।