Arvind Kejriwal Resign: एलजी से मिले अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा; आतिशी होंगी दिल्ली की CM
Arvind Kejriwal Resign अरविंद केजरीवाल का अब दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यकाल खत्म हो गया। उन्होंने सीएम के पद से इस्तीफा दे दिया और राजनिवास पहुंचकर एलजी वीके सक्सेना को सौंपा। इसके साथ ही अब आतिशी नई मुख्यमंत्री बनेंगी। मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के साथ ही केजरीवाल ने नई बनने जा रहीं मुख्यमंत्री आतिशी का पार्टी विधायक दल का प्रस्ताव भी एलजी को सौंपा।
राज्य ब्यूरो, जागरण संवाददाता। अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। वह शाम साढ़े 4 बजे राजनिवास पहुंचे और उपराज्यपाल वीके सक्सेना को इस्तीफा सौंपा। इस दौरान उनके साथ दिल्ली की होने वाली नई मुख्यमंत्री आतिशी और उनकी पूरी कैबिनेट भी साथ आए।
इस्तीफा सौंपने के बाद अरविंद केजरीवाल ने एलजी को विधायक दल की चुनी गईं नेता आतिशी का मुख्यमंत्री पद के लिए नाम का प्रस्ताव भी दे दिया। इसके बाद राजनिवास से बाहर आए और मीडिया से बगैर बात किए निकल गए। कैबिनेट मंत्री में गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन, सौरभ भारद्वाज भी साथ में थे।
#WATCH | Delhi CM Arvind Kejriwal along with proposed CM Atishi and other cabinet ministers arrive at the LG secretariate
— ANI (@ANI) September 17, 2024
Arvind Kejriwal will tender his resignation as Delhi CM pic.twitter.com/BNVrUChlgR
जेल से निकलने के बाद की कुर्सी छोड़ने की घोषणा
बता दें कि आबकारी घोटाले से जुडे़ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में लगभग छह माह तक तिहाड़ जेल में बंद रहने के बाद गत 13 सितंबर को जमानत पर बाहर आए आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने रविवार को दो दिन बाद मुख्यमंत्री पद छोड़ देने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा है कि जब तक लोग उन्हें ईमानदारी का प्रमाणपत्र नहीं दे देंगे, तब तक वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे।कौन हैं दिल्ली की नई सीएम आतिशी
दिल्ली के कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से विधायक आतिशी आम आदमी पार्टी की नेता हैं और पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (PAC) की सदस्य हैं। वर्तमान में आतिशी केजरीवाल सरकार में शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, संस्कृति और पर्यटन मंत्री के रूप में जिम्मेदारी संभाल रही हैं। इससे पहले उन्होंने पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की सलाहकार के रूप में भी काम किया है।
ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal: केजरीवाल के सामने क्यों आई इस्तीफा देने की नौबत? 48 घंटे बाद कुर्सी छोड़ने की जानिए वजह
ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से ली शिक्षा
दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर विजय कुमार सिंह और त्रिप्ता वाही के घर जन्मी आतिशी ने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली के स्प्रिंगडेल स्कूल (Springdale School) से की। इसके बाद उन्होंने सेंट स्टीफंस कॉलेज में इतिहास की पढ़ाई की, जहां वह दिल्ली विश्वविद्यालय में पहले स्थान पर रहीं।
इसके बाद Chevening scholarship पर मास्टर डिग्री हासिल करने के लिए ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय चली गईं। कुछ साल बाद उन्होंने एजुकेशन रिसर्च में रोड्स स्कॉलर के रूप में ऑक्सफोर्ड से अपनी दूसरी मास्टर डिग्री हासिल की।ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal Resign: एलजी से मिले अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा; आतिशी होंगी दिल्ली की CM
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।