Move to Jagran APP

वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह के घर पर छापे से नाराज केजरीवाल, किया ट्वीट

वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह और उनके पति आनंद ग्रोवर के ऑफिस और घर पर केंद्रीय जांच एजेंसी (Central Bureau of Investigation) की छापेमारी पर राजनीति भी तेज हो गई है।

By JP YadavEdited By: Updated: Thu, 11 Jul 2019 11:09 AM (IST)
Hero Image
वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह के घर पर छापे से नाराज केजरीवाल, किया ट्वीट
नई दिल्ली, जेएनएन/एएनआइ। देश की नामी गिरामी और वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह और उनके पति आनंद ग्रोवर के ऑफिस और घर पर केंद्रीय जांच एजेंसी (Central Bureau of Investigation) की छापेमारी पर राजनीति भी तेज हो गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी मुखिया अरविंद केजरीवाल ने छापेमारी की निंदा की है। उन्होंने ट्वीट किया है- 'मैं वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह और उनके पति आनंद ग्रोवर के ऑफिस और घर पर सीबीआइ छापेमारी की निंदा करता हूं। कानून को अपना काम करते रहना चाहिए, लेकिन जो दिग्गज सारी ज़िन्दगी कानून के शासन और संवैधानिक मूल्यों को बनाए रखने के लिए संघर्ष करते रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई साफ-साफ बदले की कार्रवाई है।'

 

यहां पर बता दें कि सीबीआइ ने बृहस्पतिवार इंदिरा जय सिंह के आवास पर बृहस्पतिवार सुबह छापेमारी की। बताया जा रहा है कि यह छापेमारी उनके एनजीओ के लिए विदेशी चंदा नियमन अधिनियम के उल्लंघन मामले में की गई है। सीबीआई प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली और मुंबई दोनों जगह छापे मारे जा रहे हैं। बता दें कि सीबीआइ ने इंदिरा जय सिंह और आनंद ग्रोवर के साथ उनके एनजीओ के लॉयर्स कलेक्टिव के खिलाफ विदेशी चंदा नियमन अधिनियम के उल्लंघन का मामला दर्ज किया था। कार्रवाई की कड़ी में यह छापेमारी की गई है।

दिल्ली-NCR की ताजा खबरों को पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।