Move to Jagran APP

'सीलिंग के मुद्दे पर सियासत कर रहे हैं केजरीवाल, 'आप' ने अब तक कुछ नहीं किया'

भाजपा विधायक ने कहा कि दिल्ली में इतने दिनों से सीलिंग हो रही है, लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार ने इसके लिए कुछ नहीं किया।

By Amit MishraEdited By: Updated: Sat, 10 Mar 2018 08:45 PM (IST)
Hero Image
'सीलिंग के मुद्दे पर सियासत कर रहे हैं केजरीवाल, 'आप' ने अब तक कुछ नहीं किया'

नई दिल्ली [जेएनएन]। दिल्ली में सीलिंग की समस्या के समाधान के लिए निगम के नेताओं से लेकर प्रदेश भाजपा और केंद्रीय नेता तक लगातार प्रयास कर रहे हैं। अब जब इसका शीघ्र ही समाधान होने वाला है तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को होश आया है। अब उन्होंने इस मसले के समाधान के लिए प्रधानमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से समय मांगा है, लेकिन दिल्ली सरकार जो कार्य कर सकती है, उसे अब तक नहीं किया गया है। 351 सड़कों को नोटिफाइड करने का मामला अभी तक सरकार ने लंबित रखा है, जबकि इस संबंध में तीनों निगमों ने अपनी रिपोर्ट दे दी है। अरविंद केजरीवाल सीलिंग पर भी सियासत कर रहे हैं। यह कहना है कि भाजपा विधायक ओमप्रकाश शर्मा का।

सीलिंग से मिलेगी राहत 

दैनिक जागरण से बातचीत में भाजपा विधायक ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि सीलिंग के मुद्दे पर शनिवार को उन्होंने मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात की। उन्होंने आश्वासन दिया है कि सोमवार या मंगलवार तक इस संबंध में अंतिम निष्कर्ष पर पहुंचकर राहत दिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि घरेलू उद्योगों के लिए अभी तक पांच किलोवाट बिजली का कनेक्शन और पांच लोगों के कार्य करने की शर्त है। इस शर्त में बदलाव कर इसे 11 किलोवाट का बिजली कनेक्शन देने और 11 लोगों के कार्य करने की शर्त जोड़ी जा रही है। इससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। इसी तरह व्यापारियों को भी राहत मिलेगी।

'आप' ने कुछ नहीं किया 

भाजपा विधायक ने कहा कि दिल्ली में इतने दिनों से सीलिंग हो रही है, लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार ने इसके लिए कुछ नहीं किया। जिन 351 सड़कों को व्यावसायिक गतिविधियों के लिए नोटिफाइड करना है, उन्हें भी अभी तक नोटिफाइड नहीं किया गया है, जबकि दिल्ली सरकार एक मिनट में यह काम कर सकती है। जब दिल्ली सरकार अपने स्तर के कार्य नहीं कर रही है तो उससे क्या उम्मीद की जा सकती है, यह सोचने वाली बात है। 

यह भी पढ़ें: सीलिंग पर सियासत, केजरीवाल ने PM मोदी और राहुल गांधी को लिखी चिट्ठी, जानें- पूरा मामला

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।