शराब नीति घोटाला: अरविंद केजरीवाल को झटका, अदालत ने 11 सितंबर तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत
दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े सीबीआई मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को एक बार फिर झटका लगा है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने मंगलवार को दिल्ली सीएम की न्यायिक हिरासत 11 सितंबर तक बढ़ा दी है। इस दौरान केजरीवाल के वकील ने उनकी जमानत बढ़ाने का विरोध किया। अदालत ने सीबीआई के चौथे आरोपपत्र का भी संज्ञान लिया है।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े सीबीआई मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की न्यायिक हिरासत खत्म होने पर आज मंगलवार को उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट पेश किया गया। यहां से सीबीआई की मांग पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली सीएम की न्यायिक हिरासत 11 सितंबर तक बढ़ा दी। इस दौरान केजरीवाल के वकील ने उनकी जमानत बढ़ाने का विरोध किया।
कोर्ट ने CBI के आरोपपत्र का लिया संज्ञान
राउज एवेन्यू कोर्ट ने इसी मामले में सीबीआई की ओर से दायर चौथे आरोपपत्र का भी संज्ञान लिया है। सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल, दुर्गेश पाठक, विनोद चौहान, आशीष माथुर और सरथ रेड्डी के खिलाफ पूरक आरोपपत्र दाखिल किया हैं। अदालत ने पांचों आरोपित को पेशी का समन जारी किया है। विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा की अदालत में मामले की सुनवाई हुई है।
26 जून को किया था गिरफ्तार
उल्लेखनीय है कि सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल को 26 जून को गिरफ्तार किया गया था। वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं। वहीं शराब नीति से जुड़े ईडी मामले (मनी लॉन्ड्रिंग केस) में उन्हें सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल चुकी है। ईडी ने दिल्ली सीएम को इसी साल 21 मार्च को गिरफ्तार किया था।ये भी पढ़ें-
'केजरीवाल के प्रभाव के कारण सामने नहीं आ रहे थे गवाह', HC ने कहा- वह CM होने के साथ मैग्सेसे पुरस्कार धारक
क्या फिर से डिप्टी सीएम बनेंगे मनीष सिसोदिया? केजरीवाल जल्द लेंगे फाइनल डिसीजन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।