Move to Jagran APP

Delhi Politics: अरविंद केजरीवाल बोले- AAP ने नेताओं को शिक्षा पर बात करने के लिए किया मजबूर

Delhi Politics दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि हमें स्कूल ठीक करना आता है आप हमारा उपयोग कीजिए। आम आदमी पार्टी ने सभी पार्टियों और नेताओं को शिक्षा पर बात करने के लिए मजबूर किया।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Thu, 20 Oct 2022 09:23 AM (IST)
Hero Image
Delhi Politics: अरविंद केजरीवाल बोले- AAP ने नेताओं को शिक्षा पर बात करने के लिए किया मजबूर
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा है कि आम आदमी पार्टी ने सारी पार्टियों और नेताओं को शिक्षा पर बात करने के लिए मजबूर किया है। 75 साल बाद ही सही सरकारी स्कूलों की हालत और शिक्षा आज राजनीति की मुख्य चर्चा में है। यह आम आदमी पार्टी की अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि है।

सरकारी स्कूलों को 5 साल में बना दिया शानदार

उन्होंने कहा कि 27 साल में भाजपा गुजरात के सरकारी स्कूल ठीक नहीं कर पाई, जबकि आप की सरकार ने दिल्ली में मात्र पांच साल में सरकारी स्कूलों को शानदार बना दिया। पूरे देश में 10 लाख सरकारी स्कूल हैं। इन सारे सरकारी स्कूलों को मात्र पांच साल में ठीक किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि मैं पीएम से निवेदन करता हूं कि हमें स्कूल ठीक करने आता है। आप हमारा उपयोग कीजिए और हम सब मिलकर देश के सारे स्कूलों को ठीक करते हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरफ से आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान मीडिया ने गुजरात में प्रधानमंत्री द्वारा एक्सीलेंस स्कूल का उद्घाटन किए जाने पर सवाल पूछा।

शिक्षा और सरकारी स्कूलों की दशा बनी राजनीति का विषय

जिस पर केजरीवाल ने इसका जवाब देते हुए कहा कि आज मैंने देखा कि प्रधानमंत्री जी एक स्कूल में गए और एक बच्चे के साथ क्लासरूम में बैठे। उन्होंने अपने भाषण में भी शिक्षा और सरकारी स्कूलों की दशा पर काफी कुछ बोले। मैं बेहद प्रसन्न हूं कि 75 साल बाद ही सही, देश के सरकारी स्कूलों की हालत और गरीबों की शिक्षा आज राजनीति की मुख्य चर्चा बनी हुई है।

मैं आम आदमी पार्टी की अभी तक की सबसे बड़ी उपलब्धि मानता हूं कि आम आदमी पार्टी ने सारी पार्टियों और नेताओं को शिक्षा के उपर बात करने के लिए मजबूर किया है।

सीएम ने कहा कि हम अलग-अलग पार्टियों से हैं। हमारी अलग-अलग विचारधार है, लेकिन हम एक ही देश के लोग हैं। मैं प्रधानमंत्री जी से स्कूल ठीक करने के लिए मौका देने का निवेदन कर रहा हूं।

सिसोदिया ने ट्वीट कर कसा तंज

वहीं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर तंज कसा कि मोदी जी आज पहली बार गुजरात के बच्चों के साथ स्कूल जाकर बैठे। 27 साल पहले ये शुरू कर दिया होता तो आज गुजरात के हरेक बच्चे को, शहर से लेकर गांव तक के हर बच्चे को शानदार शिक्षा मिल रही होती। दिल्ली में पांच साल में हो सकता है तो गुजरात में तो भाजपा 27 साल से सरकार में है लेकिन शिक्षक तक नहीं है।एक करोड़ बच्चों में से अधिकतर का भविष्य अंधेरे में है।

Delhi Politics: एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक का भाजपा पर हमला, टैक्स का 10 करोड़ बर्बाद करने का आरोप

Delhi Politics: एमसीडी वार्ड परिसीमन की फाइनल रिपोर्ट के खिलाफ कोर्ट जाएगी कांग्रेस

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।