केजरीवाल की सुरक्षा से हो रहा खिलवाड़, केंद्र के इशारे पर तिहाड़ में ताक पर रखे जा रहे नियम- AAP ने लगाए आरोप
आम आदमी पार्टी (आप) से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पत्नी सुनीता केजरीवाल की मुलाकात पर रोक को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है। इसके साथ ही आप नेता ने कहा कि तिहाड़ जेल में अरविंद केजरीवाल की जान को खतरा है। जेल में केंद्र के इशारे पर नियम ताक पर रखे जा रहे हैं।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने फिर कहा है कि तिहाड़ जेल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जान को खतरा है। आप नेता संजय सिंह ने कहा है कि केंद्र के इशारे पर तिहाड़ में तमाम नियम कानून को ताक पर रखा जा रहा है।
केजरीवाल को पत्नी सुनीता से मिलने से रोका
जिस जेल में कैदियों की हत्याएं तक हो जा रही हैं और कैदियों के सिर फोड़ दिए जा रहे हैं उस जेल में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा से खिलवाड़ हो रहा है। यहां तक कि उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल को भी जेल में उनसे मिलने से रोक दिया गया है।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली के इस्तीफे से गठबंधन पर असर के बारे में पूछे जाने पर संजय सिंह ने कहा कि कुछ असर नहीं पड़ेगा, इस बार मोदी सरकार के खिलाफ जनता चुनाव लड़ रही है।
चुनाव हारने के डर से घबरा गई बीजेपी- AAP
इसी कड़ी में आप नेता दिलीप पांडेय ने कहा, "बीजेपी चुनाव हारने के डर से इतना घबरा गई है। ऐसा कभी नहीं हुआ कि किसी पार्टी का कैंपेन गीत बंद किया गया हो, लेकिन भाजपा के इशारे पर आम आदमी पार्टी के कैंपेन गीत पर रोक लगा दी गई। यह सब भाजपा में इस बात की स्वीकार्यता का प्रतीक है कि वे हार रहे हैं। लोग भाजपा की 'जेल भेजो' नीति के खिलाफ खड़े हैं। लोग 'जेल का जवाब वोट से' दे रहे हैं।"
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।अब पत्नी सुनीता केजरीवाल की CM @ArvindKejriwal से मिलने पर रोक l Important Press Conference l LIVE https://t.co/D2Gdh1QmYg
— AAP (@AamAadmiParty) April 29, 2024