Move to Jagran APP

'मनीष सिसोदिया दोषी हैं', CBI की इस दलील पर केजरीवाल ने खुद कोर्ट में दी ये सफाई

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की शराब नीति घोटाला में रिमांड लेने की कोशिश कर रही सीबीआई ने राउज एवेन्यू कोर्ट में कई दलीलें रखी हैं। इसी दौरान सीबीआई ने ये दावा कर दिया है कि अरविंद केजरीवाल ने मामले में सारा दारोमदार मनीष सिसोदिया पर मढ़ा है और इनका कहना है कि निजीकरण का आइडिया मनीष सिसोदिया का ही था।

By Ritika Mishra Edited By: Pooja Tripathi Updated: Wed, 26 Jun 2024 02:29 PM (IST)
Hero Image
सीबीआई ने कोर्ट में दावा किया है कि निजीकरण का आइडिया मनीष सिसोदिया का था। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। Delhi Excise Policy Scam Case में फंसे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राउज एवेन्यू कोर्ट में सीबीआई केस में चल रही जिरह के दौरान जांच एजेंसी की एक दलील का खुद विरोध किया है।

केजरीवाल को सीबीआई ने बुधवार को कोर्ट में ही गिरफ्तार किया है। इस दौरान केजरीवाल की पांच दिन की रिमांड मांग रही सीबीआई ने दावा किया कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली शराब घोटाला मामले में सारा दोष मनीष सिसोदिया पर मढ़ा है।

'वह सारा दारोमदार सिसोदिया पर डाल रहे हैं'

सीबीआई के वकील ने कहा, हमें केजरीवाल से हिरासत में पूछताछ की जरूरत है। वो यह भी नहीं पहचान रहे हैं कि विजय नायर उनके अधीन काम कर रहा था। उनका कहना है कि नायर आतिशी और सौरभ भारद्वाज के अधीन काम कर रहे थे। वह सारा दारोमदार मनीष सिसोदिया पर डालते हैं। उन्हें सामना करना होगा, दस्तावेज दिखाने होंगे।

केजरीवाल ने कोर्ट में दी ये सफाई

सीबीआई के इसी दावे को लेकर केजरीवाल ने खुद कोर्ट में अपना पक्ष रखा। केजरीवाल ने कहा, सीबीआई सूत्रों से मीडिया में चलवाया जा रहा है कि मैंने एक बयान दिया है कि मैंने अपना सारा दोष मनीष सिसोदिया पर मढ़ दिया है। मैंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है कि मनीष सिसोदिया दोषी हैं, या सारी चीज का कोई दोषी है।

मैंने कहा था कि मनीष सिसोदिया निर्दोष हैं, आप निर्दोष है, मैं निर्देश हूं। इनका सारा प्लान हमें मीडिया में बदनाम करने का है। इसको रिकार्ड किया जाए कि सीबीआइ सूत्रों से ये सब मीडिया में न चलवाया जाए।

केजरीवाल ने आगे कहा कि इनका आइडिया ये है कि अखबारों की फ्रंट पेज पर हेडलाइन हो कि केजरीवाल ने अपना ठीकरा मनीष सिसोदिया के सिर पर फोड़ा।

इस पर क्या बोले जज

केजरीवाल की बात सुनने के बाद जज ने कहा कि मुश्किल यह है कि मीडिया एक लाइन उठाती है। इस तरह से मीडिया को नियंत्रित करना मुश्किल है। क्योंकि आपने कुछ कहा होगा इसलिए इसकी रिपोर्ट की गई होगी। हमसे आपने थोड़ी न गलत बोला।

तब सीबीआई ने कही ये बात

तब सीबीआई ने केजरीवाल की बात पर अपना पक्ष रखते हुए कहा, ये सूत्र नहीं हैं। मैंने अदालत में बहस की, किसी सूत्र ने कुछ नहीं कहा और मैंने तथ्यों पर तर्क दिया। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।