'फ्री की रेवड़ी अमेरिका पहुंची...', डोनाल्ड ट्रंप के किस वादे पर केजरीवाल ने दिया ऐसा रिएक्शन
Arvind Kejriwal News दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने एक्स अकाउंट पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक वीडियो पोस्ट किया है। केजरीवाल ने एक्स पर की गई पोस्ट में लिखा है कि ट्रंप ने घोषणा की है कि वह बिजली की दरें आधी कर देंगे। केजरीवाल ने लिखा की मुफ्त की रेवड़ी अमेरिका पहुंची। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी खबर।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। AAP आम आदमी पार्टी के प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को अपने एक्स अकाउंट पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक वीडियो पोस्ट किया है। केजरीवाल ने एक्स पर की गई पोस्ट में लिखा है कि ट्रंप ने घोषणा की है कि वह बिजली की दरें आधी कर देंगे। केजरीवाल ने लिखा की मुफ्त की रेवड़ी अमेरिका पहुंची।
(केजरीवाल के एक्स अकाउंट से स्क्रीनशॉट, समय 12.8 और तारीख 11-10-2024)
डोनाल्ड ट्रंप ने किया बड़ा एलान
अमेरिका में होने वाले चुनाव से पहले पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैं 12 महीने के भीतर ऊर्जा और बिजली की कीमत आधी कर दूंगा। हम गंभीरता से अपनी पर्यावरणीय स्वीकृतियों में तेजी लाएंगे और अपनी बिजली क्षमता को तेजी से दोगुना करेंगे।
डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा कि इससे मुद्रास्फीति कम हो जाएगी और अमेरिका और मिशिगन कारखाने बनाने के लिए पृथ्वी पर सबसे अच्छी जगह बन जाएंगे।
केजरीवाल ने भाजपा पर बोला था जमकर हमला
पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीते रविवार को दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला था। केजरीवाल ने जनता की अदालत लगाई थी। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता के हित में काम करने की कसम खाई। अरविंद केजरीवाल ने अपनी घोषणा में कहा कि मैं आज कसम खाकर जा रहा हूं कि मैं दिल्ली की जनता को उनके अधिकार दिलाकर रहूंगा, दिल्ली को पूर्ण राज्य बनवाकर रहूंगा, दिल्ली को LG से मुक्ति दिलाकर रहूंगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।