Arvind Kejriwal: EVM में कैसे होता है घपला? केजरीवाल ने सरेंडर से पहले समझाया पूरा 'खेल', नए बयान से बढ़ी हलचल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वोटों की गिनती से पहले फर्जी एग्जिट पोल कराने की क्या जल्दी थी? यह समझने की जरूरत है। मुझे भी समझ नहीं आया था। कई सारे लोगों के मन भी बहुत सारी बातें चल रही है। एक थ्योरी यह चल रही है कि इन्होंने मशीनों का घोटाला कर दिया। शेयर मार्केट को लेकर भी थ्योरी चल रही है।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) आज तिहाड़ में सरेंडर करने पहुंचे हैं। इससे पहले उन्होंने पार्टी दफ्तर में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने इस दौरान अपने कार्यकर्ताओं को ईवीएम का पूरा खेल समझाया। उन्होंने बताया कि अगर आपके कैंडिडेट हार भी रहे हों तो आपको वहां से उठ के नहीं जाना है बल्कि आपको आखिर तक रुके रहना है।
केजरीवाल ने कहा कि गिनती से पहले फर्जी एग्जिट पोल कराने की क्या जल्दी थी? यह समझने की जरूरत है। मुझे भी समझ नहीं आया था। कई सारे लोगों के मन भी बहुत सारी बातें चल रही है। एक थ्योरी यह चल रही है कि इन्होंने मशीनों का घोटाला कर दिया।
केजरीवाल ने कहा कि मैंने संदीप पाठक को भी बोला है और इंडिया गठबंधन के नेताओं को भी बोलना चाहता हूं कि अपने-अपने काउंटिंग एजेंट को बोल दो कि पूरी तरह से सतर्क रहे। आखिर तक अगर हार भी रहे हैं, तब भी उठ के न आए। कई बार एक या दो राउंड में हारने के बाद उठ के चले जाते हैं। उठ के नहीं जाना।
कल जो Exit Poll आये, वो फर्ज़ी हैं।
राजस्थान में 25 Seats हैं, एक चैनल ने कहा: मोदी जी, आप भी क्या याद रखोगे, राजस्थान में BJP को 33 Seats जिता दी।
मैं INDIA Alliance की सभी पार्टियों के Polling Counting Agents से कहना चाहता हूँ कि जब तक आख़िरी Counting ना हो, आप वहाँ डटे रहना… pic.twitter.com/Jo9Qhc3dQp
— AAP (@AamAadmiParty) June 2, 2024
ईवीएम और वीवीपैट का होता है मिलान: केजरीवाल
उन्होंने कहा कि सबसे आखिर में ईवीएम मशीन की पर्चियां निकलती है। उनमें से 5 प्रतिशत पर्चियां उठाई जाती है। उन 5 पर्सेंट पर्चियों की मैचिंग वीवीपैट से कराई जाती है। वीवीपैट की जो स्लिप है, उसकी मिलान ईवीएम से की जाती है। एक भी मशीन अगर मैच नहीं करे तो वहां चुनाव रद्द कर दिया जाता है। यही चीज अगर आपने जांच लिया तो फिर हम ईवीएम का घोटाला साबित कर सकते हैं। इसलिए अगर आपका कैंडिडेट हार भी रहा है तो आपको इसकी मैचिंग कराकर वापस आना है।
शेयर मार्केट वाली भी थ्योरी चल रही: केजरीवाल
सीएम ने कहा कि एक दूसरी थ्योरी यह चल रही है कि इनके लोगों ने शेयर मार्केट में खूब पैसा लगा रखा है। उसे बचाना है। कल जब पैसा बना तो उसे बेचकर निकल जाएं। एक थ्योरी यह चल रही है कि भाजपा अधिकारियों पर दबाव बनाना चाहती है ताकि उनके गलत काम करवा सकें।उन्होंने कहा कि एक थ्योरी यह भी चल रही है कि अगर एग्जिट पोल में ही कम सीटें आ गईं तो आरएसएस में इन दोनों (पीएम मोदी और अमित शाह) के खिलाफ बगावत हो जाएगा। 4 तारीख तक ये इंतजार भी नहीं करते। इसलिए अपने को चौकन्ना रहना है। ये लोग एग्जिट पोल के जरिए माइंड गेम खेल रहे हैं।ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal LIVE: 'अब पता नहीं कब लौटूंगा...', तिहाड़ में सरेंडर से पहले बोले CM केजरीवाल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।