आवास पर पहुंचते ही केजरीवाल को संजय सिंह ने गोद में उठाया, खूब हुई आतिशबाजी; ढोल-नगाड़ों पर जमकर थिरके कार्यकर्ता
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पहुंचते ही राज्यसभा सांसद संजय सिंह उनके स्वागत में खड़े थे। उन्होंने केजरीवाल को अपनी गोद में उठा लिया। इस दौरान आप के तमाम बड़े नेता जैसे सौरभ भारद्वाज सोमनाथ भारती कैलाश गहलोत भी मौजूद रहे। सभी ने केजरीवाल के गले मिलकर उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान लोगों में खूब उत्साह देखा गया।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली की तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल अपने आवास पहुंचे। इस दौरान आवास को खूबसूरती से सजाया गया था। आवास के बाहर फूलों को बिछाया गया था। कार्यकर्ता जुटे थे और ढोल-नगाड़ों के साथ उनका आवास पर जोरदार स्वागत किया गया। वहीं उनके पहुंचते ही जमकर आतिशबाजी की गई।
जब केजरीवाल अपने आवास पर पहुंचने वाले थे, हजारों कार्यकर्ता पलक-पांवरे बिछाकर उनका इंतजार कर रहे थे। इस दौरान जमकर आतिशबाजी हो रही थी। लोग ढोल-नगाड़ों की थाप पर जमकर थिरक रहे थे। इस दौरान मिठाईयां भी खूब बांटी जा रही थी। जब इंतजार की घड़ियां खत्म हुई और केजरीवाल आवास के दरवाजे पर पहुंचे तो कार्यकर्ताओं में खूब जोश भर गया। इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई।
घर पहुंचा भारत माँ का लाल 🇮🇳#ModiCantStopKejriwal #SatyamevJayte pic.twitter.com/ySneoaZ2eL
— AAP (@AamAadmiParty) May 10, 2024
संजय सिंह ने गोद में उठाया
केजरीवाल के आवास पहुंचते ही राज्यसभा सांसद संजय सिंह उनके स्वागत में खड़े थे। उन्होंने केजरीवाल को अपनी गोद में उठा लिया। इस दौरान आप के तमाम बड़े नेता जैसे सौरभ भारद्वाज, सोमनाथ भारती, कैलाश गहलोत भी मौजूद रहे। सभी ने केजरीवाल के गले मिलकर उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान लोगों में खूब उत्साह देखा गया।
पूरी दुनिया में माँ-बाप से बढ़कर कुछ नहीं होता❤️
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी अपने माता-पिता के गले लगकर हुए भावुक।
तानाशाह की साज़िश को नाकाम कर, जेल से लौटे हैं CM केजरीवाल।#ModiCantStopKejriwal #SatyamevJayte pic.twitter.com/xbOxIlnedi
— AAP (@AamAadmiParty) May 10, 2024
मां-पिता से मिलकर भावुक हुए केजरीवाल
आवास पर पहुंचते ही केजरीवाल के मां-पिता दरवाजे पर फूल माला लेकर खड़े थे। केजरीवाल ने दोनों के पैर छूए। उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने उनको टीका लगाकर स्वागत किया। फिर केजरीवाल को उन्होंने माला पहनाया। इसके बाद केजरीवाल ने अपनी मां को गले लगाकर भावुक हो गए।शनिवार को रोड शो करेंगे केजरीवाल
वहीं केजरीवाल आवास पर पहुंचते ही कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा, "हमारा देश 4,000 साल से भी ज्यादा पुराना है. लेकिन जब भी किसी ने इस देश पर तानाशाही थोपने की कोशिश की, तो लोगों ने इसे कभी बर्दाश्त नहीं किया। आज देश तानाशाही के दौर से गुजर रहा है। मैं इसके खिलाफ लड़ रहा हूं, लेकिन 140 करोड़ लोग एक साथ आना होगा और तानाशाही को हराना होगा।
उन्होंने कहा कि कल सुबह 11 बजे मैं भगवान हनुमान का आशीर्वाद लेने के लिए कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाऊंगा और दोपहर 1 बजे पार्टी कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करूंगा। शाम को मैं दक्षिण दिल्ली में एक रोड शो में भाग लूंगा।"ये भी पढ़ें- 'मैंने कहा था ना, जल्दी आऊंगा...', तिहाड़ से बाहर आने के बाद CM केजरीवाल का पहला बयान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।