आरोपितों के साथ पुलिस थाने में शराब पीने वाले ASI और सिपाही निलंबित, SHO को नोटिस
सेक्टर-37 थाने में आरोपितों के साथ शराब पीने के मामले में पुलिस आयुक्त ने एएसआइ मंदीप और सिपाही अंकुल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
By Mangal YadavEdited By: Updated: Mon, 06 May 2019 10:35 AM (IST)
गुरुग्राम, जेएनएन। सेक्टर-37 थाने में आरोपितों के साथ शराब पीने के मामले में पुलिस आयुक्त मोहम्मद अकील ने एएसआइ मंदीप और सिपाही अंकुल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। दोनों के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। साथ ही थाना प्रभारी राकेश कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इस मामले से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। सभी दोनों पुलिसकर्मी की हरकत से हैरान हैं।
हरिनगर निवासी विरेंद्र लांबा के घर में 30 अप्रैल की रात घुसकर लड़ाई करने के मामले में बुधवार शाम गांव खांडसा के पूर्व सरपंच जयवीर एवं उसके रिश्तेदार अभिषेक (बंटी) को गिरफ्तार किया। आरोपितों ने न केवल मारपीट की थी बल्कि गंदी-गंदी गालियां भी दी थीं। शिकायत है कि थाने में एएसआइ मंदीप एवं सिपाही अंकुल ने आरोपितों के साथ बैठकर रात में शराब पी। इसका वीडियो किसी पुलिसकर्मी ने बनाकर सोशल वायरल कर दिया।
दरअसल, पूर्व सरपंच जयवीर और उसके रिश्तेदार अभिषेक (बंटी) को गिरफ्तार किया गया था। शिकायत है कि एएसआइ मंदीप और सिपाही अंकुल ने आरोपितों के साथ बैठकर शराब पी। इसका वीडियो किसी पुलिसकर्मी ने बनाकर ऊपर भेज दिया। सोशल मीडिया पर भी वीडियो वायरल कर दिया। मामला सामने आते ही पुलिस आयुक्त ने कार्रवाई कर दी।
बताया जा रहा है कि गुरुग्राम-सेक्टर 37 पुलिस स्टेशन में देर रात आरोपी के साथ शराब पीने के बाद एएसआइ मंदीप और सिपाही अंकुल ने आरोपित से गीत भी सुने। आरोप है कि आरोपित पर कार्रवाई की बजाय इन दोनों पुलिसकर्मियों ने कानून के साथ खिलवाड़ किया।दिल्ली-NCR की ताजा खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंलोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।