Move to Jagran APP

Delhi Metro के एप पर अब मिलेगी खास सुविधा, हजारों लोगों को होगा फायदा

दिल्ली मेट्रो के टिकट बुकिंग एप से अब राजधानी में एएसआई द्वारा प्रबंधित स्मारकों के लिए लोग टिकट बुक कर सकेंगे। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि बुधवार को दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने डीएमआरसी के मोमेंटम 2.0 मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से एएसआई स्मारक टिकटों की बिक्री को सक्षम करने के लिए एएसआई के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है।

By Santosh Kumar Singh Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Thu, 21 Nov 2024 08:21 AM (IST)
Hero Image
दिल्ली मेट्रो सेवा का इस्तेमाल करने वालों को सुविधा का फायदा मिलेगा। फाइल फोटो।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के मोबाइल एप मोमेंटम 2.0 दिल्ली सारथी पर अब भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के स्मारकों का टिकट भी उपलब्ध होगा। इसके लिए डीएमआरसी ने एएसआई के साथ समझौता किया है। इससे पर्यटकों को सुविधा होगी।

DMRC और ASI के बीच हुआ समझौता

डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार और एएसआई के अतिरिक्त महानिदेशक (प्रशासन) आनंद मधुकर की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया है। एएसआई के सहयोग से डीएमआरसी एकीकृत क्यूआर-आधारित टिकटिंग प्रणाली विकसित और कार्यान्वित करेगी। इसके माध्यम से दिल्ली मेट्रो सेवा के उपयोग और एएसआई द्वारा संरक्षित स्मारकों में प्रवेश की सुविधा मिलेगी।

स्मारकों को देखने में होगी आसानी

इसका उद्देश्य डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से दिल्ली की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करना है। इससे पर्यटकों को दिल्ली में मेट्रो ट्रेन में यात्रा करने और यहां स्थित स्मारकों को देखने में आसानी होगी। नामित मेट्रो स्टेशनों पर एएसआई स्मारकों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए साइनेज लगाए जाएंगे।

ये भी पढ़ें-

आप सरकार के समय दोगुना हुआ मेट्रो का विस्तार- केजरीवाल

इससे पहले, मंगलवार को मुख्यमंत्री आतिशी ने मुकुंदपुर डिपो में मेट्रो फेज-4 के लिए आई ट्रेन का निरीक्षण किया था। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि आप सरकार के कार्यकाल में पिछले 10 वर्षों में मेट्रो का बड़े स्तर पर विस्तार हुआ है। केजरीवाल ने एक्स पर जारी पोस्ट में कहा था कि दिल्ली में पिछले 10 साल में बहुत से इलाकों को मेट्रो से जोड़ा गया है और चौथे फेज में बहुत जल्द नए इलाके भी जुड़ जाएंगे। केजरीवाल ने मेट्रो को लेकर हुए इस काम के लिए दिल्ली सरकार और सभी दिल्लीवासियों को बधाई दी।

राज्य सरकार के कारण मेट्रो के चौथे चरण में हुआ विलंब : भाजपा

भाजपा ने राज्य सरकार पर मेट्रो के विस्तार को लेकर झूठा श्रेय लेने का आरोप लगाया। दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा था कि आप की सरकार के कारण मेट्रो के तीसरे चरण और चौथे चरण के निर्माण कार्य में विलंब हुआ है। अब मुख्यमंत्री आतिशी इसे लेकर भ्रम फैला रही हैं।

उन्होंने कहा था कि पहले कांग्रेस और उसके बाद आप सरकार ने मेट्रो के तीसरे व चौथे चरण के काम को बाधित किया। गुप्ता ने कहा कि वर्ष 2015 में आप की सरकार बनने के बाद चार वर्षों तक चौथे चरण की फाइलों को स्वीकृति नहीं दी गई।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।