फर्जीवाड़ा में सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी गिरफ्तार, पीएम ऑफिस से भेजा यूपीएससी को भर्जी पत्र
नई दिल्ली जिला के डीसीपी ने बताया कि यूपीएससी के अवर सचिव परमजीत चड्ढा ने इस वर्ष मार्च महीने में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि राज कुमार शर्मा नाम का शख्स सिविल सेवा और इंडियन फॉरेस्ट सर्विस परीक्षा का मेंस पास कर चुका है।
By Prateek KumarEdited By: Updated: Fri, 11 Dec 2020 07:45 AM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। नई दिल्ली जिला पुलिस ने फर्जीवाड़े में राज कुमार शर्मा नाम के सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी को गिरफ्तार किया है। आरोपित सिविल सेवा और इंडियन फॉरेस्ट सर्विस परीक्षा का मेंस पास कर चुका है। परीक्षा की अंतिम सूची में अपना नाम शामिल करने के लिए उसने मंत्रालय की तरफ से यूपीएससी को फर्जी पत्र भेजा था। यूपीएससी की शिकायत पर तिलक मार्ग थाना पुलिस ने आरोपित को धर दबोचा।
यूपीएससी के अवर सचिव ने दर्ज कराई थी पुलिस में शिकायतनई दिल्ली जिला के डीसीपी डॉ. ईश सिंघल ने बताया कि यूपीएससी के अवर सचिव परमजीत चड्ढा ने इस वर्ष मार्च महीने में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि राज कुमार शर्मा नाम का शख्स सिविल सेवा और इंडियन फॉरेस्ट सर्विस परीक्षा का मेंस पास कर चुका है। उसने प्रधानमंत्री कार्यालय और वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की ओर से दोनों परीक्षाओं की अंतिम सूची में अपना नाम शामिल करने के लिए आठ पत्र यूपीएससी को भेजे थे।
जांच में पीएम कार्यालय ने बताया फर्जीइस संबंध में प्रत्राचार करने पर प्रधानमंत्री कार्यालय और पर्यावरण मंत्रालय ने भेजे गए कार्यालय आदेश को फर्जी बताया था। शिकायत के बाद तिलक मार्ग थाना पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। पत्र और लिफाफे की लिखावट को सत्यापित करने के लिए सीएफएसएल को भेजा गया तो पता चला कि लिखावट राज कुमार शर्मा की भर्ती परीक्षा की लिखावट से मेल खाती है।
जांच के बाद शुरू हुई तलाशइसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की। जांच में जानकारी मिली कि आरोपित वर्तमान में गुजरात के अहमदाबाद में सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी के पद पर तैनात है। वहीं, पुलिस की टीम ने आठ दिसंबर को आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। मूल रूप से बिहार निवासी राज कुमार शर्मा ने बी.एससी की पढ़ाई कर रखी है। पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन में जुटी हुई है। Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।