दिल्लीः यमुना में विसर्जित हुईं पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने विश्व में भारत का कद बढ़ाने का काम किया।
By JP YadavEdited By: Updated: Tue, 28 Aug 2018 03:11 PM (IST)
नई दिल्ली (जेएनएन)। भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का अस्थि कलश मंगलवार को दिल्ली की यमुना नदी में विसर्जित कर दिया गया। कार्यक्रम के मुताबिक, मंगलवार की सुबह 11 बजे अस्थि कलश यात्रा वजीराबाद रोड, गुरुद्वारा रोड स्थित गुरुद्वारा नानकसर से शुरू हुई और सोनिया विहार दूसरा पुश्ता स्थित यमुना घाट पर लगभग एक बजे के आसपास अस्थि विसर्जन किया गया।
कलश यात्रा के बाद अस्थि कलश का विसर्जन प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी यमुना ने नदी में किया। इस दौरान प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थ भी मौजूद रहे। इसके मद्देनजर यहां पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
अटल जी ने पूरे विश्व में भारत का कद बढ़ाया: इंद्रेश
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने विश्व में भारत का कद बढ़ाने का काम किया। पोखरण परमाणु परीक्षण एक ऐतिहासिक निर्णय था, जिससे पूरा विश्व चकित था। वह एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (एमआरएम) द्वारा अटल जी को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने विश्व में भारत का कद बढ़ाने का काम किया। पोखरण परमाणु परीक्षण एक ऐतिहासिक निर्णय था, जिससे पूरा विश्व चकित था। वह एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (एमआरएम) द्वारा अटल जी को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री ने पूरा जीवन गंगा-यमुना तहजीब को दिया। इंद्रेश कुमार ने कहा कि हिंदू-मुसलमान इस देश की तरक्की में बराबर के हिस्सेदार है। उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि अटल को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम उनके बताए विचार को अपने जीवन में उतार लें।अभिनेता गजेंद्र चौहान ने स्मरण करते हुए कहा कि अटल जी अपने भाषण के दौरान विराम लेते थे। किसी ने इसका कारण पूछा तो उन्होंने हाजिर जवाब देते हुए कहा था कि इसलिए रुकता हूं ताकि जो मैंने पहले कहा वह आपकी समझ में आ जाए। एमआरएम दिल्ली के अध्यक्ष हाफिज मो. साबरीन ने कहा कि अटल भारत रत्न नहीं बल्कि अनमोल रत्न हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।